script‘मरुमणि’ कैम्पेन का जोधपुर में आगाज, लोक कलाकारों की प्रस्तुतियां ऑनलाइन देख अभीभूत हुए दर्शक | maru mani campaign started in jodhpur, audience watched show online | Patrika News

‘मरुमणि’ कैम्पेन का जोधपुर में आगाज, लोक कलाकारों की प्रस्तुतियां ऑनलाइन देख अभीभूत हुए दर्शक

locationजोधपुरPublished: Jun 06, 2020 07:51:50 pm

Submitted by:

Harshwardhan bhati

रूपायन संस्थान (राजस्थान इंस्टिट्यूट ऑफ फोक्लॉर) की ओर से संचालित कोमल कोठारी स्कूल ऑफ फोक म्यूजिक के लंगा बच्चों ने अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लोक कलाकार हयात खान के नेतृत्व में मनमोहक प्रस्तुतियां दी। जिसका मीडिया नेक्सट सहित कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव प्रसारण किया गया।

maru mani campaign started in jodhpur, audience watched show online

‘मरुमणि’ कैम्पेन का जोधपुर में आगाज, लोक कलाकारों की प्रस्तुतियां ऑनलाइन देख अभीभूत हुए दर्शक

वीडियो : जेके भाटी/जोधपुर. देश सहित विदेशों में लाखों लोगों के सामने सैकड़ों बार प्रस्तुति देने वाले राजस्थानी लोक कलाकारों को इन दिनों कोरोना के चलते आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे कलाकारों का एक मंच उपलब्ध करवाने एवं उनका उत्थान करने के उद्देश्य से शनिवार सुबह पावटा बी रोड स्थित एक भवन में सोशल मीडिया कैम्पेन ‘मरुमणि’ सांस्कृतिक उत्सव की शुरुआत की गई।
जिसमें रूपायन संस्थान (राजस्थान इंस्टिट्यूट ऑफ फोक्लॉर) की ओर से संचालित कोमल कोठारी स्कूल ऑफ फोक म्यूजिक के लंगा बच्चों ने अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लोक कलाकार हयात खान के नेतृत्व में मनमोहक प्रस्तुतियां दी। जिसका मीडिया नेक्सट सहित कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव प्रसारण किया गया। जिसे देश-विदेशों में बैठे सैकड़ों लोगों ने लाइव देखा तथा प्रस्तुतियों की खुले मन से प्रशंसा की।
इन प्रस्तुतियों पर झूमे देशी-विदेशी दर्शक
गोरी थारो पिवरो…, जलालो-बिलालो, मारू मतवारो…, दमा दम मस्त कलंदर…, चुड़ी चमके रे…, ले तो जाइजे रे दिलड़ों दे तो जाइजे… जैसे लोक गीत की प्रस्तुति १३ साल के लोक कलाकार इरफाना खान लंगा, अनिस खान लंगा (१३ वर्ष) , इकबाल खान लंगा (०९ वर्ष), आसिफ खान लंगा (११ वर्ष) , कालू खान लंगा (१३ वर्ष), असलम खान लंगा (१४ वर्ष), राहिल खान लंगा (११ वर्ष) ने दी। इसके साथ ही लोक नृत्य कलाकार कुसुम कच्छवाह व द्रोपदी कच्छवाह ने चुड़ी चमके… व दमा दम मस्त कलंदर… गीत पर नृत्य की प्रस्तुति दी। इसी क्रम में शफी मोहम्मद ने सारंगी वादन, शकुर खान लंगा ने अलगाजा, मोरचंग वाद्य यंत्र, सद्दाम खान लंगा ने सारंगी, सरवन खान लंगा ने खरताल बजाने, इकबाल खान लंगा ने ढोलक बजाने की प्रस्तुति दी। जिसे विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव देख रहे हजारों लोगों ने सराहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो