
marwar samaroh ended up in sand dunes at osian
ओसियां. जोधपुर से शुभारंम हुए दो दिवसीय मारवाड़ समारोह का आज गुरूवार को सांय ७ बजे कस्बे के समीप मखमली रेत के धोरों पर समापन समारोह शुरू होगा। जिसकों लेकर लोगों में खुशी देखने को मिल रही है, कस्बे के मुख्य मार्गो को विशेष रूप से सजाया गया। कार्यक्रम के तहत आज सुबह ८ बजे महादेव मन्दिर, कबूतरों का चौक से भव्य शोभायात्रा रवाना हुई जो श्री सच्चियाय माताजी मन्दिर, गौपाल गौशाला, गायत्री मन्दिर होते हुए जैन मन्दिर पहुंच सम्पन्न हुई। जिसमें सैकड़ों की संख्या में सरकारी अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों व देशी विदेशी पर्यटकों ने भाग लिया। शोभायात्रा में विशेष अंदाज में सभी लोग मारवाड़ का प्रतिक साफा पहनकर बैण्ड व डीजे की धुन पर मारवाड़ी नाच करते नजर आये। इस दौरान कस्बे के मुख्य मार्गो पर बालिकाओं द्वारा रंगोलिया बनाकर भव्य स्वागत भी किया गया।
पुलिस बल भी तैनात
दर्शकों की सुरक्षा को देखते हुए भारी मात्रा में पुलिस बल भी तैनात किया गया। इस मौके उपखण्ड, अधिकारी गोपाल परिहार, विकास अधिकारी सम्पत गोदारा, सीओं सरदारदान चारण, थानाधिकारी नेमाराम ईनाणियां, तहसीलदार दीपक सांखला सहित भारी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद है।
आतिशबाजी के साथ होगा समापन
उपखण्ड अधिकारी गोपाल परिहार ने बताया कि शेभायात्रा के पश्चात सांय ३ बजे से ६ बजे तक खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। सांय ७ बजे से ९:३० बजे तक रंगारंग सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा। कार्यक्रम का भव्य आतिशबाजी के साथ समापन होगा। कार्यक्रम में जिलेभर के लोग भी नहीं बल्कि सैकड़ों की संख्या में देशी विदेशी पर्यटक भी भाग लेगें। उपखण्ड अधिकारी परिहार ने विशेष रूप से पत्रिका भेट में बताया कि इस बार मारवाड़ समारोह का समापन विशेष अंदाज में होगा।जिसमें सैकड़ों की संख्या में सरकारी अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों व देशी विदेशी पर्यटकों ने भाग लिया। शोभायात्रा में विशेष अंदाज में सभी लोग मारवाड़ का प्रतिक साफा पहनकर बैण्ड व डीजे की धुन पर मारवाड़ी नाच करते नजर आये।
Updated on:
05 Oct 2017 04:23 pm
Published on:
05 Oct 2017 04:21 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
