scriptजोधपुर में सर्वाधिक पॉजिटिव लॉकडाउन-2 में आए, तीसरे व चौथे चरण में अपेक्षाकृत कम फैला संक्रमण | maximum corona positive cases were reported during lockdown 2.0 | Patrika News

जोधपुर में सर्वाधिक पॉजिटिव लॉकडाउन-2 में आए, तीसरे व चौथे चरण में अपेक्षाकृत कम फैला संक्रमण

locationजोधपुरPublished: May 23, 2020 04:18:28 pm

Submitted by:

Harshwardhan bhati

कोरोना का कहर सूर्यनगरी में दूसरे लॉकडाउन के दौरान तीन अन्य चरणों के मुकाबले कुछ ज्यादा ही रहा। लॉकाडॅाउन-02 में 15 अप्रेल से 3 मई के बीच 3.12 प्रतिशत की दर से सर्वाधिक 537 कोरोना संक्रमित सामने आए।

maximum corona positive cases were reported during lockdown 2.0

जोधपुर में सर्वाधिक पॉजिटिव लॉकडाउन-2 में आए, तीसरे व चौथे चरण में अपेक्षाकृत कम फैला संक्रमण

जोधपुर. कोरोना का कहर सूर्यनगरी में दूसरे लॉकडाउन के दौरान तीन अन्य चरणों के मुकाबले कुछ ज्यादा ही रहा। लॉकाडॅाउन-02 में 15 अप्रेल से 3 मई के बीच 3.12 प्रतिशत की दर से सर्वाधिक 537 कोरोना संक्रमित सामने आए। जबकि लॉकडाउन-1 समाप्त होने तक यानी 14 अप्रेल तक जोधपुर में 2.50 प्रतिशत की दर से 104 पॉजिटिव रोगी सामने आए थे।
तीसरे ल़ॉकडाउन के दौरान 4 से 17 मई तक नमूने भी सर्वाधिक 24,900 लिए गए। इस दौरान 395 लोगों में संक्रमण पाया गया, लेकिन संक्रमण की दर महज 1.58 प्रतिशत ही रही। इसी तरह 18 मई से चल रहे लॉकडाउन-4 में 9547 नमूनों में से 127 पॉजिटिव आ चुके हैं, लेकिन संक्रमण की दर 1.33 प्रतिशत ही है। शुरुआत में हालांकि संक्रमण की दर 9 मार्च से 3 अप्रेल तक 1.8 फीसदी ही थी, लेकिन अकेले 1 मई को 11.3 प्रतिशत की दर से सबसे ज्यादा पॉजिटिव सामने आए थे।
लॉकडाउन के चार चरणों में पॉजिटिव
अवधि—-कुल नमूने—-पॉजिटिव रोगी—-संक्रमण दर
पहला चरण 14 अप्रेल तक—-4145—104—-2.50
दूसरा चरण 15 अप्रेल से 3 मई—17206—537—3.12
तीसरा चरण 4 से 17 मई—-24,900—395—-1.58
चौथा चरण 18 मई से अब तक—–9547—127—1.33
(संक्रमण दर प्रतिशत में)

अब तक 54 हजार से ज्यादा नमूने
जोधपुर में अब तक 54 हजार 635 नमूने लिए जा चुके हैं। इनमें से शुक्रवार रात तक 1163 लोगों को कोरोना की पुष्टि हुई है। संक्रमित हुए 856 लोग ठीक होकर घर भी पहुंच चुके हैं, जबकि 289 पॉजिटिव अब भी एक्टिव हैं और 17 लोगों ने कोरोना संक्रमण से जान गंवाई हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो