scriptKRISIHI MANDI—धूल फांक रहे करोड़ों की लागत से बनेमजदूर विश्राम गृह | Mazdoor rest house built at a cost of crores of dust | Patrika News

KRISIHI MANDI—धूल फांक रहे करोड़ों की लागत से बनेमजदूर विश्राम गृह

locationजोधपुरPublished: Dec 03, 2020 07:05:20 pm

Submitted by:

Amit Dave

– भदवासिया फल-सब्जी मंडी में तैयार मंडी समिति कार्यालय व दो मजदूर विश्राम गृह
 

KRISIHI MANDI---धूल फांक रहे करोड़ों की लागत से बनेमजदूर विश्राम गृह

KRISIHI MANDI—धूल फांक रहे करोड़ों की लागत से बनेमजदूर विश्राम गृह

जोधपुर।
भदवासिया कृषि उपज मंडी समिति (फल-सब्जी) परिसर में करोड़ों की लागत से तैयार नवनिर्मित मंडी समिति कार्यालय व दो मजदूर विश्राम गृहों को पिछले नौ माह से उद्घाटन का इंतजार है। उद्घाटन नहीं होने से करोड़ों की लागत से बने भवन धूल फांक रहे है। निर्माण एजेन्सी की ओर से गत फरवरी-मार्च माह में ही तीनों भवनों का तैयार कर मंडी समिति को सुपुर्द कर दिए गए। वर्तमान में कार्यालय भदवासिया मंडी परिसर स्थित बैंक भवन में चल रहा है।

87 लाख में तैयार हुआ मंडी समिति कार्याल

पावटा सब्जी मंडी का भदवासिया में स्थानांतरण की घोषणा के बाद कृषि विपणन निदेशालय की ओर से भदवासिया परिसर में मंडी समिति के नए कार्यालय के निर्माण के लिए वर्ष 2016 में प्रशासनिक स्वीकृति हुई। कार्यालय भवन के निर्माण के लिए 87.43 लाख रुपए खर्च हुए। इस भवन में एक सभा कक्ष, 8 कमरे, 3 टॉयलेट्स, 1 पेन्ट्री व 1 स्वागत कक्ष हॉल बनाया गया। निर्माण एजेन्सी ने 3 मार्च को यह भवन मंडी समिति को सुपुर्द कर दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो