2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

mdm hospital:  कलक्टर पहुंचे अस्पताल, कहा कुछ ऐसा…..

एमडीएम अस्पताल

Google source verification

जोधपुर. जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने शुक्रवार को मथुरादास माथुर अस्पताल का निरीक्षण किया तथा विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में निर्देश दिए। एमआरआई सेंटर का अवलोकन किया। अस्पताल के अधीक्षक डॉ विकास राजपुरोहित ने उन्हें वहां की व्यवस्थाओं की जानकारी दी। चिरंजीवी काउंटर पर जिला कलक्टर ने मरीज के भर्ती होने से लेकर डिस्चार्ज होने तक की पूरी प्रक्रिया की जानकारी ली। उन्होंने कार्मिकों से चिरंजीवी योजना के क्रियान्वयन के अंतर्गत ऑनलाइन प्रक्रिया में आ रही कठिनाइयों का संज्ञान लेते हुए उनके उपयुक्त निराकरण का आश्वासन दिया। संचालित सीटी स्केन की व्यवस्थाओं, ओपीडी काउंटर, निःशुल्क दवा वितरण केन्द्र की व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी ली तथा संबंधित जांच केन्द्रों पर जांच करवाने के लिए आए मरीजों से समस्याओं के बारे में चर्चा की। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक सुराणा, नगर निगम (उत्तर) के उपायुक्त रोहित कुमार, एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ दिलीप कच्छवाहा तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।