
MDM Hospital: पहले डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल पद को लेेकर खींचतान हुई और अब राजस्थान के जोधपुर में मथुरादास माथुर सहित सात अस्पतालों में अधीक्षक लगाने के प्रस्ताव कागजों से बाहर नहीं आ पा रहे। कर्ज में डूबे एमडीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ. नवीन किशोरिया भी अब अपने पद पर नहीं रहना चाहते। उन्होंने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देकर अपना त्याग पत्र सौंप दिया है।
उन्होंने औपचारिक रूप से इस्तीफे का कारण पारिवारिक परेशानी बताया है, लेकिन दूसरी ओर अस्पताल की बिगड़ी वित्तीय व्यवस्था भी परेशानी का कारण है। इससे देनदारियां बढ़ रही हैं और अस्पताल की व्यवस्थाएं भी धीरे-धीरे बेपटरी हो रही हैं। हालांकि इस्तीफा अभी स्वीकार नहीं हुआ है, ऐसे में नई व्यवस्था तक वे इस पद पर काम करते रहेंगे।
जोधपुर में एमडीएम, एमजीएच, प्रतापनगर, मंडोर, पावटा, चौपासनी, महिलाबाग अस्पताल में नए अधीक्षक लगाने के लिए पांच माह पहले आवेदन मांगे गए थे। महज तीन डॉक्टर ने ही आवेदन किए। लेकिन यह पूरी प्रक्रिया ही कागजों में अटक गई।
एमडीएम अस्पताल पर वर्तमान में 50 करोड़ की देनदारियां हैं। इस कारण कई सप्लाई फर्मों ने जरूरी उपकरणों की सप्लाई रोक दी है। इसमें हार्ट के स्टंट, डायमंड, सीवीटीएस विभाग के कई उपकरण, कैंसर की दवाएं भी शामिल हैं।
यही कारण है कि या तो कई ऑपरेशन टाले जा रहे हैं या मरीजों को लटकाया जा रहा है। आयुष्मान आरोग्य योजना में कई बीमारियों का उपचार कोड नहीं है, ऐसे में इनका उपचार मेडिकेेयर रिलीफ सोसायटी से किया गया। इसी कारण यह भार बढ़ रहा है।
डॉ. किशोरिया ने पिछले साल जनवरी में कार्यभार संभाला था। तब तत्कालीन अधीक्षक डॉ. विकास राजपुरोहित को एक मामले में जांच के चलते एपीओ किया गया था। वर्तमान में वे मेडिसिन विभाग के एचओडी हैं।
मैंने पारिवारिक कारणों से अपनी इच्छा बताई है। जब तक सरकार नई व्यवस्था नहीं करती है, हम काम करते रहेंगे।
Published on:
14 Jan 2025 09:34 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
