
कांस्टेबल में चयन के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए १३३ अभ्यर्थी चयनित
जोधपुर.
ग्रामीण पुलिस जोधपुर में कांस्टेबल के लिए चल रही भर्ती प्रक्रिया के तहत शारीरिक मापतौल व दक्षता परीक्षा का परिणाम शनिवार को घोषित कर दिया गया। कांस्टेबल के लिए १३३ व चालक पद के लिए १५ अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। अब चयनित अभ्यर्थियों का सोमवार को रातानाडा पुलिस लाइन परिसर स्थित पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कार्यालय में मेडिकल जांच व चरित्र सत्यापन होगा।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राजन दुष्यंत ने बताया कि कांस्टेबल सामान्य व चालक पद पर भर्ती के लिए १४ व १५ जुलाई को लिखित परीक्षा ली गई थी। इसमें सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक मापतौल व दक्षता परीक्षा गत १० सितम्बर को मण्डोर रोड पर राजस्थान पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में आयोजित की गई थी। इस परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। जो विभाग की वेबसाइट 222.श्चशद्यद्बष्द्ग.ह्म्ड्डद्भड्डह्यह्लद्धड्डठ्ठ.द्दश1.द्बठ्ठपर अपलोड कर दिया गया है। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा कर दिया गया है। कोई भी अभ्यर्थी कार्यालय में परिणाम देख सकेंगे।
शारीरिक मापतौल व दक्षता परीक्षा में सफल अभ्यर्थी की मेडिकल जांच व चरित्र सत्यापन सोमवार को एसपी (ग्रामीण) कार्यालय में होगा। इसके लिए सफल अभ्यर्थियों को अपने सभी मूल दस्तावेज के साथ ही एक-एक फोटो प्रति, पासपोर्ट साइज के सात रंगीन फोटो साथ लेकर उपस्थित होना होगा।
सामान्य वर्ग से मात्र छह अभ्यर्थियों का चयन
कांस्टेबल के सामान्य पद के लिए १३३ व चालक पद के लिए १५ अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। इसमें सामान्य वर्ग से मात्र छह अभ्यर्थी सफल हुए हैं। जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग से सर्वाधिक ९८ अभ्यर्थियों ने बाजी मारी। एससी से १७ व एसटी से २७ उम्मीदवार चयनित किए गए हैं।
सामान्य वर्ग से मात्र छह अभ्यर्थियों का चयन
कांस्टेबल के सामान्य पद के लिए १३३ व चालक पद के लिए १५ अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। इसमें सामान्य वर्ग से मात्र छह अभ्यर्थी सफल हुए हैं। जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग से सर्वाधिक ९८ अभ्यर्थियों ने बाजी मारी। एससी से १७ व एसटी से २७ उम्मीदवार चयनित किए गए हैं।
Updated on:
15 Sept 2018 04:54 pm
Published on:
15 Sept 2018 04:53 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
