
पत्रिका फोटो
Madan Dilawar: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि शिक्षा विभाग में कांग्रेस के काले कारनामों के चलते डेढ़ लाख पद खाली रह गए। इससे बच्चों की शिक्षा व्यवस्था प्रभावित हुई। मुख्यमंत्री ने बजट में घोषणा की है कि चार लाख लोगों को सरकारी रोजगार देंगे। इसमें डेढ़ लाख पद शिक्षा विभाग में भरे जाएंगे। वे शनिवार को जोधपुर में थे और सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
जोधपुर में उन्होंने कहा कि धर्मांतरण बिल पर केबिनेट में चर्चा हुई, इसे सैद्धांतिक स्वीकृति भी दे दी है। अब इसे विधानसभा में पारित कराया जाएगा। यूपी की तर्ज पर इसे लागू करेंगे। यदि कोई सहमति से धर्मांतरण करना चाहे तो इसकी सूचना एक माह पहले जिला कलक्टर को देनी होगी। पंचायतीराज चुनाव को लेकर दिलावर ने कहा कि मंत्रिमंडल की बैठक में इसको लेकर निर्णय किया जाएगा।
राइजिंग राजस्थान को लेकर दिलावर ने कहा कि इसमें कई उद्योग लगेंगे और 20 लाख करोड़ के निवेश पर एमओयू हो चुके हैं। आने वाले दिनों में 25 लाख करोड़ के पार निवेश पहुंचने की उम्मीद है और लाखों लोगों को रोजगार देंगे।
Updated on:
07 Dec 2024 06:48 pm
Published on:
07 Dec 2024 03:00 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
