(Minister Saleh Mohammed Safe in Car accident) राजीव गांधी नगर थानाधिकारी अनिल यादव ने बताया कि अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री सालेह मोहम्मद सुबह कार से जैसलमेर जिले के पोकरण की तरफ जा रहे थे। कार में चालक व गनमैन साथ थे। केरू फांटा से दो किमी आगे निकलने पर गैस सिलेण्डर से भरा एक ट्रक आगे नजर आया। कार चालक ने ट्रक को ओवरटेक का प्रयास किया। कार जैसे ही ट्रक के बराबर पहुंची उसी समय ट्रक से टकरा गई।
जिससे चालक के दूसरी दिशा वाला कार का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कार की पिछली सीट पर बैठे होने से मंत्री सालेह मोहम्मद के कोई चोट नहीं आई। चालक के सिर व गनमैन के कुहनी में चोट आई। पुलिस मौके पर पहुंची और चालक गनमैन को नजदीकी अस्पताल ले जाकर प्राथमिक उपचार कराया। बाद में दूसरी कार की व्यवस्था करवाकर मंत्री सालेह मोहम्मद को चालक व गनमैन के साथ पोकरण के लिए रवाना किया गया। पुलिस ने ट्रक व कार कब्जे में ली है। पुलिस का कहना है कि ओवरटेक के दौरान चालक के ट्रक को कार की तरफ घूमाने से हादसा हुआ है।