25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर का प्रधानाध्यापक 19 माह से बच्चों के साथ करता रहा ये जुल्म, भुगतेगा सजा

बिलाड़ा की रामावि रावर की ढाणी स्कूल का मामला  

2 min read
Google source verification
mid day meal distribution in jodhpur

mid day meal in schools, Mid Day Meal Scheme, mid day meal at govt. school, government schools in jodhpur, jodhpur news

जोधपुर . जिले के बिलाड़ा तहसील के राजकीय माध्यमिक विद्यालय रावर की ढाणी में कक्षा १ से ८ तक के करीब डेढ़ सौ विद्यार्थियों को १९ महीनों से पोषाहार नहीं खिलाया गया। इस मामले को लेकर जिला कलक्टर रविकुमार सुरपुर के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक कार्यालय ने प्रथमदृष्टया प्रधानाचार्य दिनेशसिंह चौहान की गलती मानते हुए उन्हें निलंबित कर दिया। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक द्वितीय व कार्यवाहक प्रथम हनुमानसहाय गुर्जर ने बताया कि १९ माह की अवधि में दो और प्रधानाध्यापक कार्यरत रहे थे। जिन्हे चार्जशीट दी जाएगी। निलंबन के दौरान चौहान का मुख्यालय उपनिदेशक माध्यमिक शिक्षा कार्यालय जोधपुर मंडल रहेगा।

दरअसल, २४ नवंबर को जिला प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल की मीटिंग में बिलाड़ा प्रधान सुमित्रा विश्नोई ने अप्रेल २०१६ से रामावि रावर की ढाणी में विद्यार्थियों को मिड डे मील नहीं खिलाए जाने का मुद्दा उठाया था। इस दौरान जिला कलक्टर सुरपुर ने शिक्षाधिकारियों को समुचित जांच के लिए कहा। इसके बाद गत शनिवार को कलक्टर ने जिला अधिकारियों की मीटिंग में मामले जानकारी ली। डीईओ प्रारंभिक प्रथम धर्मेन्द्रकुमार जोशी ने स्वीकार किया कि रावर की ढाणी स्कूल में अप्रेल २०१६ से मिड डे नहीं खिलाया गया। जिला कलक्टर ने तत्काल प्रभाव से प्रधानाचार्य को निलंबित करने के आदेश दिए। इस मीटिंग में एडीईओ शैक्षिक माशि प्रथम अशोक विश्नोई सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

इन १९ माह की अवधि में कन्हैयालाल भार्गव (वर्तमान में राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय खारिया मीठापुर के प्रधानाचार्य) और मदननाथ रावल (वर्तमान में उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा) भी इसी स्कूल में प्रधानाध्यापक रहे। जिनको चार्जशीट देने का प्रस्ताव भी विभाग माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को भेज रहा है। यहां प्रधानाध्यापक भार्गव अप्रेल २०१६ से मई २०१६ और उसके बाद प्रधानाध्यापक पद पर रावल लगभग १५ माह तक रहे। इसके बाद प्रधानाध्यापक पद पर दिनेशसिंह चौहान ५ अक्टूबर २०१७ से अब तक कार्यरत रहे। वहीं एक सवाल के जवाब में गुर्जर का कहना था कि प्रथम दृष्टया में लापरवाही के आधार पर प्रधानाध्यापक को निलंबित किया गया है। मिड डे मील क्यों नहीं खिलाया गया, इस पर जांच प्रस्तावित है।


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग