
riots in Jodhpur, fight in jodhpur, jodhpur police, men arrested, jodhpur crime news, jodhpur news
जोधपुर .
सूरसागर के व्यापारियों का मोहल्ला व रूपावतों का बास में दो गुटों की भिड़ंत के बाद भड़के उपद्रव के बाद तीसरे दिन रविवार को जीवनचर्या पटरी पर आने लगी है। पुलिस सुरक्षा के बीच शांति का माहौल नजर आया। बाजार में अधिकांश प्रतिष्ठान खुले और व्यावसायिक गतिविधियां हुईं। वाहनों की आवाजाही भी सुचारू रही। उधर, पुलिस ने उपद्रव फैलाने वाले दोनों गुटों के लोगों पर शिकंजा कसते हुए तीन दर्जन से अधिक युवकों की पहचान की है।
वीडियोग्राफी से अशांति फैलाने वालों की पहचान
दो गुटों की भिड़ंत में मारपीट, राजकार्य में बाधा डालने, जानलेवा हमला, तोडफ़ोड़, बलवा, आगजनी करने पर सूरसागर थानाधिकारी मुक्ता पारीक की ओर से एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें दोनों पक्षों के तीन दर्जन से अधिक लोगों को नामजद किया गया है। उपद्रव के दौरान फोटो व वीडियोग्राफी से अशांति फैलाने वाले और युवकों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। इन शिकंजा कसने के लिए धरपकड़ भी की जा रही है। उप निरीक्षक मनोजकुमार को जांच सौंपी गई है।
एक दिन बंद रहने के बाद खुले प्रतिष्ठान
मारपीट के बाद शुक्रवार रात उपजे बवाल में कपड़े सिलाई की एक दुकान, एक कार व आठ वाहन फूंक दिए गए थे। डर के मारे रात को ही व्यवसायियों ने प्रतिष्ठानों के शटर गिरा दिए थे। दुबारा पथराव व तनावपूर्ण स्थिति के चलते शनिवार को भी बाजार बंद रहे थे। पुलिस व आरएसी की तैनातगी से क्षेत्र में स्थिति नियंत्रण व काबू में होने से रविवार सुबह कई दुकानें खुली। दो दिन बाद लोगों ने खरीदारी की।
पुलिस व आरएसी तैनात
बवाल के तीसरे दिन कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। वृद्ध व मौजिज लोगों ने युवकों से शांति बनाए रखने की अपील की। व्यापारियों का मोहल्ला, रूपावतों का बास व सुभाष चौक में जगह-जगह पुलिस के साथ आरएसी तैनात रही। शनिवार रात व रविवार दिनभर पुलिस वाहन लगातार गश्त करते नजर आए। पुलिस अधिकारी भी दिनभर फीडबैक लेते रहे।
तीसरे दिन शिकायतें दर्ज
उपद्रव में एक दुकान, एक कार व आठ दुपहिया वाहन जला दिए गए थे। आधा दर्जन वाहनों में तोड़-फोड़ की गई थी। व्याख्याता के एक मकान में जमकर तोड़-फोड़ हुई थी। इस बारे में रविवार को तीन-चार पीडि़त थाने पहुंचे और लिखित शिकायत दी। इनको पुलिस की तरफ से दर्ज एफआईआर में शामिल किया गया है।
कैमरा व मोबाइल तोडऩे की एफआईआर दर्ज
उपद्रव का कवरेज करने के दौरान राजस्थान पत्रिका के फोटो जर्नलिस्ट एसके मुन्ना पर हमला कर कैमरा छीनकर तोड़ दिया गया था। मोबाइल भी तहस-नहस कर दिया था। फोटो जर्नलिस्ट की आेर से क्षेत्र में रहने वाले मोहसिन उर्फ मोइन और तीस-चालीस अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
Published on:
04 Dec 2017 10:10 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
