
विधायक ने रखी उम्मेद सागर को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग
जोधपुर।
सूरसागर विधायक देवेन्द्र जोशी ने उम्मेद सागर व आस-पास के खसरों पर हो रहे अतिक्रमणों पर रोक लगाने और अवैध कब्जों पर कार्रवाई करने की मांग मुख्यमंत्री से की है। जोशी ने सीएम को पत्र लिख कर बताया कि उम्मेद सागर बांध क्षेत्र की पहाड़ियों से वर्षा जल संरक्षित होता है, साथ प्रसिद्ध कायलाना-तख्त सागर का ओवरफ्लों भी एक प्राचीन नहर के माध्यम से यहां तक पहुंचता है। इस कारण संलग्न क्षेत्र का भू-जल स्तर बनाए रखने मे मदद मिलती थी। इसके पास वल्लभचार्य परम्परा की श्रीनाथजी की प्राचीन बैठक और श्याममनोहर का प्राचीन मंदिर और सुंदरबालाजी मंदिर पहाड़ी पर स्थिति है, जहां से सांध्य सनसेट का दृश्य मनोहारी और पर्यटन आकर्षण का केन्द्र है। ऐसे में उक्त उम्मेद सागर से ठीक जुड़े क्षेत्र में हुए उक्त बेहिसाब अतिक्रमण ने उक्त क्षेत्र के धार्मिक पर्यटन दृष्टि से विकास की संभानाओं को बुरी तरह से प्रभावित किया है। विधायक ने मांग की है कि उक्त अवैध निर्माण के पीछे के षडयन्त्र को असफल करने के लिए एक उच्च स्तरीय विशेष जांच दल का गठन किया जाए। साथ ही इस प्रकरण में लिप्त समस्त लोगों, अधिकारियों, कार्मिकों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही अतिक्रमण रोकने की मांग की है।
Published on:
20 Feb 2024 08:43 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
