
Divya Maderna
जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर जिले के ओसियां विधानसभा क्षेत्र की विधायक दिव्या मदेरणा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार दिव्या मदेरणा उन पर की गई एक गलत टिप्पणी को लेकर चर्चा में हैं।
मामले को लेकर पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा कुछ दिन पहले मदेरणा में एक शादी समारोह में शिरकत करने गई थीं। वहां उन्होंने स्टेज पर बैठे दूल्हा-दुल्हन के साथ बैठकर फोटो खिंचवाई। इस तस्वीर को कुछ असामाजिक तत्वों ने सोशल मीडिया में गलत टिप्पणी कर वायरल कर दिया।
मामले की जानकारी मिलने पर खारीखुर्द करवड़ के रहने वाले डेमाराम ने बुधवार को थाने में जाकर मामला दर्ज कराया। इसके बाद पुलिस ने जुड निवासी रावलराम पुत्र भागीरथ राम विश्नोई को फोटो वायरल करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है। दिव्या मदेरणा जोधपुर जिले में खासी लोकप्रिय लीडर मानी जाती है।
इससे पहले MLA दिव्या मदेरणा मार्च के महीने में एक वीडियो के वायरल होने से चर्चा में आई थीं। ये वीडियो ओसियां विधानसभा क्षेत्र के खेतासर गांव में धन्यवाद सभा का था, जिसमें दिखाई दे रहा था कि विधायक दिव्या एक कार्यक्रम में मंच पर लगी कुर्सी पर बैठी हैं, उनके पास एक कुर्सी खाली है। खाली कुर्सी पर बैठने के लिए महिला सरपंच चन्दू देवी पास आती है और कुर्सी पर बैठ जाती है।
लेकिन सरपंच के बैठने के दौरान ही दिव्या उन्हें सामने बैठने का इशारा करती है। दिव्या का इशारा पाते ही सरपंच चुपचाप उठकर सामने जाकर जमीन पर बैठ जाती है। कुछ लोगों ने इस घटनाक्रम का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया जो कि पूरे देश में काफी चर्चा में रहा। इससे पहले दिव्या मदेरणा का मथानिया के पास पुलिस अधिकारी को फटकार लगाने का वीडियो जमकर वायरल हुआ था। जिसमें वे पुलिस अधिकारी पर रौब झाड़ते हुए दिखाई दी थीं।
Published on:
16 May 2019 02:40 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
