script

24 दिन में 22 हजार से अधिक आवेदन

locationजोधपुरPublished: Jan 19, 2019 11:14:26 pm

नाम हटाने के लिए 7 हजार और संशोधन के लिए साढ़े 3 हजार आवेदनमतदाना पुनरीक्षण कार्यक्रम में आज 2550 मतदान केंद्रों पर लगेंगे शिविर

More than 22 thousand applications in 24 days

24 दिन में 22 हजार से अधिक आवेदन


जोधपुर.

लोकसभा चुनाव से पूर्व मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्यक्रम में सबसे ज्यादा आवेदन युवाओं के आए हैं। मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए गत 24 दिनों में 22 हजार आवेदन आए हैं। जबकि संशोधन के लिए महज साढ़े 3 हजार आवेदन आए। मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्यक्रम के दूसरे चरण के शिविर रविवार को मतदान केंद्रों पर आयोजित होंगे। जहां मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, हटाने व संशोधन के लिए बीएलओ को आवेदन कर सकते हैं।
जिले में मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्यक्रम गत 25 दिसम्बर से शुरू किया गया। पुनरीक्षण कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं के नाम जोडऩे व मतदाता सूची से त्रुटियां हटाने के लिए दो चरण में शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। पहले चरण के शिविर 12 व 13 जनवरी को आयोजित किए गए। शिविर सहित गत 24 दिनों में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए 22579, नाम हटाने के लिए 7602 व संशोधन के लिए 3600 आवेदन आए हैं। वहीं दूसरे चरण के शिविर शनिवार को आयोजित किए गए। इनमें लोगों को वार्ड सभा कर मतदाता सूची दिखाई गई। रविवार को जिले की 10 विधानसभा क्षेत्रों के 2550 मतदान केंद्रों पर शिविर आयोजित किए जाएंगे। जहां बीएलओ मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, हटाने व संशोधन के आवेदन लेंगे। मतदाता सूची में संशोधन के आवेदन 25 जनवरी तक लिए जाएंगे। इसके बाद आपत्तियों व दावों का निस्तारण किया जाएगा। निस्तारण के बाद 25 फरवरी को अंतिम मतदाता सूची जारी की जाएगी।

ट्रेंडिंग वीडियो