scriptप्लेटलेट्स जानने हर रोज हो रहे डेढ़ हजार से ज्यादा सीबीसी टेस्ट | More than one and a half thousand CBC tests are being done everyday to | Patrika News

प्लेटलेट्स जानने हर रोज हो रहे डेढ़ हजार से ज्यादा सीबीसी टेस्ट

locationजोधपुरPublished: Sep 22, 2021 11:46:21 pm

Submitted by:

Abhishek Bissa

 
 
-डेंगू व वायरल बीमारियों के कारण बढ़ी टेस्टिंग कराने वाले मरीजों की संख्या
-कंपलीट ब्लड काउंट टेस्ट फैक्ट फाइल
-5 सौ से अधिक टेस्ट सरकारी अस्पताल
-1 हजार से ज्यादा टेस्ट निजी अस्पताल व लैब में

जोधपुर. जोधपुर में डेंगू का कहर बढ़ रहा है। डेंगू, मलेरिया समेत विभिन्न प्रकार के वायरल बीमारियों में लोगों की प्लेटलेट्स डाउन हो रही है। जोधपुर में इन दिनों सर्वाधिक टेस्ट कंपलीट ब्लड काउंट यानी सीबीसी के हो रहे हैं। विशेषज्ञों का अनुमान हैं कि मौसमी बीमारियों की सीजन में सरकारी व निजी लैब मिलाकर हर रोज डेढ़ हजार से ज्यादा टेस्ट सीबीसी टेस्टिंग हो रही है। कई जनों की प्लेटलेट्स डाउन आ रही है। जिनमें डेंगू बीमारी भी निकल के सामने आ रही हैं।
सीबीसी बताती है कई बीमारियों के बारे में
सीबीसी जांच हमें कई बीमारियों के बारे में बताती है। इसके लिए मरीज का रक्त लिया जाता है। इस जांच में ब्लड में मौजूद रक्त कणिकाएं, सफेद रक्त कणिकाएं और प्लेटलेट्स की संख्या व उनका आकार देखा जाता है। ये टेस्ट चिकित्सक थकान, कमजोरी, बुखार, चोट होने पर, अचानक वजन घटने पर, खून की कमी, पॉलिसाइथिमिया इंफेक्शन, रक्त विकार, सर्जरी से पहले, विशेष कैंसर लिफ्मोमा, ल्यूकेमिया व बोनमैरो से जुड़े सहित अन्य रोगों के बारे में पता लगाने के लिए किया जाता हैं।
फोगिंग होना शुरू

शहर में डेंगू केस बढ़ रहे है। इसी को लेकर नगर निगम की ओर से शहर में फोगिंग का कार्य शुरू हो चुका है। ये फोगिंग निगम अब शहर भर में अनेक स्थानों पर कराएगा। स्वास्थ्य विभाग भी कहीं न कहीं डेंगू मरीजों की संख्या पर पर्दा डालने में जुटा हुआ है।
इनका कहना हैं…
सीबीसी टेस्ट कई बीमारियों की जांच में होता है। इन दिनों मौसमी बीमारियों का दौर है, इस कारण ये टेस्ट आउटडोर में मरीजों को ज्यादा लिखे जा रहे है।
– डॉ. योगीराज जोशी, प्रोफेसर, पैथोलॉजी विभाग, डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो