5 December 2025,

Friday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बजरी घोटाले की जांच ईडी से करवाएंगे, जयपुर में देंगे धरना: सांसद हनुमान बेनीवाल

राष्ट्रीय लोकतंत्र पार्टी के सुप्रीमो एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भाजपा और कांग्रेस पर जमकर लगाए आरोप

2 min read
Google source verification
hanuman_beniwal_1.jpg

जोधपुर। बजरी ठेकेदार के साथ भाजपा और कांग्रेस के नेता पार्टनर बन गए हैं। इसके कारण कोई भी नेता बजरी माफिया के खिलाफ आवाज नहीं उठा रहा है। यह बात राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने जोधपुर में बजरी की रॉयल्टी राशि बढ़ाने के विरोध में चल रहे धरने में कही। उन्होंने कहा कि राजस्थान में देश का सबसे बड़ा बजरी घोटाला हुआ है। बजरी घोटाले की जांच ईडी से करवाने की मांग की। बजरी घोटाले की जांच ईडी से करवाने के लिए जयपुर में धरना दिया जाएगा। इसके लिए ईडी ऑफिस का घेराव भी करेंगे। ईडी को सभी जरूरी दस्तावेज दिए जाएंगे, जिससे यह साबित होगा कि इस पूरे घोटाले में कांग्रेस और भाजपा के नेता शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- Monsoon Update: बस इतना सा इंतजार, शुरु होने वाला है मूसलाधार बारिश का दौरा, Yellow Alert जारी

उन्होंने कहा कि बजरी के कारण जनता को हो रही परेशानी को लेकर भाजपा के एक भी नेता का बयान नहीं आया है। बेनीवाल ने आरोप लगाया कि कई केंद्रीय मंत्री, केबिनेट मंत्री, मुख्यमंत्री के इर्द गिर्द के लोग बजरी के खेल में शामिल है। राजस्थान के जो विकट हालात होते जा रहे है उसके लिए कांग्रेस और भाजपा दोनों ही जिम्मेदार है। देश में अग्निवीर योजना लाकर जवानों के साथ धोखा किया गया। राजस्थान के 80 प्रतिशत विधायक, सांसद की अपने क्षेत्र में बजरी माफिया से सांठगांठ है और आरएलपी सड़कों पर निरंतर संघर्ष कर रही है।

यह भी पढ़ें- गाय माता का चमत्कार देख आप भी रह जाएंगे दंग, बस गले लगाकर ठीक कर देती हैं ऐसी खतरनाक बीमारी

रॉयल्टी की अवैध वसूली

बेनीवाल ने कहा कि यूनियन के लोगों ने बताया कि बजरी ठेकेदार की ओर से पड़ी बजरी की रॉयल्टी पर अवैध वसूली की जा रही है। 550 रुपए प्रति टन रॉयल्टी वसूल की जा रही है। जबकि दूसरे जिलों में पड़ी बजरी की रेट 100 से 150 रुपए प्रति टन के हिसाब से ले रहे हैं। विरोध में ठेकेदारों ने बजरी लेना बंद कर दिया है। ऐसे में मजदूरी कर जीवन चलाने वाले मजदूरों पर संकट खड़ा हो गया है।


जेसीबी पर खड़े रहकर की पुष्पवर्षा

कलेक्टर परिसर के बाहर बजरी की रॉयल्टी दरों को कम करने को लेकर चल रहा धरने के दौरान राष्ट्रीय लोकतंत्र पार्टी के सुप्रीमो एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के जोधपुर पहुंचने पर पावटा चौराहा के पास आमने सामने जेसीबी खड़ी कर बेनीवाल पर पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया तथा धरना स्थल पर पुष्प वर्षा के साथ लाया गया।