script

हत्या के आरोपी युवक को जेल भेजा

locationजोधपुरPublished: Sep 09, 2018 05:56:34 pm

Submitted by:

Vikas Choudhary

– हैयर सैलून की चाकू से हत्या करने का मामला

murder accused send to judicial custody

हत्या के आरोपी युवक को जेल भेजा


जोधपुर.
उधार के पांच हजार रुपए व सूद चुकाने से बचने के लिए हैयर सैलून की रस्सी से गली घोंटने के बाद चाकू से पन्द्रह से अधिक वार कर हत्या करने के मामले में गिरफ्तार आरोपी को करवड़ थाना पुलिस ने रविवार को जेल भिजवा दिया। बाल अपचारी को पहले ही बाल सुधार गृह भेजा जा चुका है।
थानाधिकारी राजूराम बामणिया के अनुसार प्रकरण में आरोपी दइजर निवासी भारत रैगर (२३) तीन दिन के रिमाण्ड पर था। यह अवधि समाप्त होने पर उसे रविवार दोपहर बाद मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जेल न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए गए। रिमाण्ड अवधि के दौरान आरोपी भारत से वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व चाकू, मृतक से लूट चौदह हजार रुपए बरामद किए गए। वहीं, बाल अपचारी से वारदात में प्रयुक्त रस्सी व मोबाइल बरामद किया गया था।
गौरतलब है कि बाल अपचारी ने टूंट की बाड़ी निवासी हैयर सैलून संचालक राकेश सैन से गत वर्ष नवम्बर में पांच हजार रुपए उधार लिए थे। उस दस रुपए प्रति सैंकड़ा प्रति दिन के हिसाब से ब्याज चुकाना था, लेकिन वो यह राशि नहीं चुका पा रहा था। जबकि राकेश बार-बार उसके घर जाकर तकाजा कर रहा था। इससे निजात पाने के लिए बाल अपचारी ने भारत के साथ मिलकर राकेश को ठिकाने लगाने की साजिश रची थी। उसी के तहत गत तीस अगस्त की रात पहले बीयर पिलाने के बाद रस्सी से गला घोंटा और चाकू से गला रेतकर व सीने में पन्द्रह वार कर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने गत पांच सितम्बर को भारत रैगर को गिरफ्तार व बाल अपचारी को हिरासत में लिया था।
गौरतलब है कि बाल अपचारी ने टूंट की बाड़ी निवासी हैयर सैलून संचालक राकेश सैन से गत वर्ष नवम्बर में पांच हजार रुपए उधार लिए थे। उस दस रुपए प्रति सैंकड़ा प्रति दिन के हिसाब से ब्याज चुकाना था, लेकिन वो यह राशि नहीं चुका पा रहा था। जबकि राकेश बार-बार उसके घर जाकर तकाजा कर रहा था। इससे निजात पाने के लिए बाल अपचारी ने भारत के साथ मिलकर राकेश को ठिकाने लगाने की साजिश रची थी। उसी के तहत गत तीस अगस्त की रात पहले बीयर पिलाने के बाद रस्सी से गला घोंटा और चाकू से गला रेतकर व सीने में पन्द्रह वार कर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने गत पांच सितम्बर को भारत रैगर को गिरफ्तार व बाल अपचारी को हिरासत में लिया था।

ट्रेंडिंग वीडियो