
Anamika Bishnoi murder : फलोदी में आपसी विवाद के चलते अनामिका की हत्या करने में पति को सिर्फ 12 सेकेंड लगे।

Anamika Bishnoi murder : पत्नी काउंटर पर लगी कुर्सी पर बैठी थी और मोबाइल में व्यस्त थी। इतने में पति महीराम आया, लेकिन अनामिका ने उसे तवज्जो नहीं दी। संभवत: उसे दुकान से निकल जाने को कहा।

- इससे पति आग बबूला हो गया और जेब से पिस्तौल निकालकर तान दी। दो फीट की दूरी से एक के बाद एक तीन फायर किए। एक गोली पत्नी के सीने में लगी और वह चिल्लाने लगी। पति ने एक और गोली चलाने का प्रयास किया। फिर वो मौके से फरार हो गया।

- यह पूरी वारदात सिर्फ 10 से 12 सेकेंड में हो गई। दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में पूरी वारदात कैद हुई है।

- पति की गोली का शिकार होने वाली पत्नी अनामिका बिश्नोई सोशल मीडिया इन्फ्लुअंसर भी थी। इंस्टाग्राम पर उसके एक लाख पांच हजार फॉलोअर थे। देखें तस्वीरें...


