scriptनागरिकता संशोधन बिल: मुस्लिम समुदाय का एक सप्ताह में दूसरी बार धरना-प्रदर्शन | muslim community second protest for citizen amendment bill | Patrika News

नागरिकता संशोधन बिल: मुस्लिम समुदाय का एक सप्ताह में दूसरी बार धरना-प्रदर्शन

locationजोधपुरPublished: Dec 21, 2019 12:13:24 pm

Submitted by:

Harshwardhan bhati

नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में लगातार दूसरी बार जोधपुर में मुस्लिम समुदाय ने नई सडक़ चौराहे पर विरोध प्रदर्शन किया। दोपहर करीब 2.30 बजे जुमे की नमाज खत्म होते ही शहर के मुस्लिम बहुल इलाकों से मुस्लिम समुदाय के लोग नारेबाजी करते हुए नई सडक़ राजीव गांधी चौक पहुंचने शुरू हो गए।

muslim community second protest for citizen amendment bill

नागरिकता संशोधन बिल: मुस्लिम समुदाय का एक सप्ताह में दूसरी बार धरना-प्रदर्शन

जोधपुर. नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में लगातार दूसरी बार जोधपुर में मुस्लिम समुदाय ने नई सडक़ चौराहे पर विरोध प्रदर्शन किया। दोपहर करीब 2.30 बजे जुमे की नमाज खत्म होते ही शहर के मुस्लिम बहुल इलाकों से मुस्लिम समुदाय के लोग नारेबाजी करते हुए नई सडक़ राजीव गांधी चौक पहुंचने शुरू हो गए। जालोरीगेट, घंटाघर, बम्बा मोहल्ला छोर से भी बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों के नई सडक़ पहुंचने पर शहर की हार्ट लाइन माने जाने वाली पावटा जालोरीगेट मुख्य रोड पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया।
पूर्व नियोजित था जोधपुर में रैली के दौरान हुआ पथराव, बिना नेतृत्व के चलते उपद्रवियों ने जमकर मचाया उत्पात

करीब तीन बजे तक प्रदर्शनकारियों की संख्या बढ़ते देख भारी संख्या में पुलिस बल, वरूण वज्र और एसटीएफ के जवानों को नई सडक़ चौराहे पर तैनात किया गया। कुछ उत्साही युवक नई सडक़ पर निर्माणाधीन मोहनपुरा पुलिए पर मिट्टी के ढेर पर प्रदर्शन करने लगे तो पुलिस ने उन्हें वहां से नीचे उतार दिया। नई सडक़ पर करीब एक घंटे तक प्रदर्शन के दौरान राईका बाग बस स्टैण्ड आने व जाने वाले यात्रियों तथा पर्यटकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।
अनुमति नहीं होने के बाद भी नागरिक संशोधन बिल के खिलाफ जताया विरोध, जोधपुर की अपणायत को किया शर्मसार

बिना किसी नेतृत्व और संगठन के बैनर तले हुए विरोध प्रदर्शन को लेकर पुलिस से किसी भी तरह की न तो लिखित अनुमति ली गई और न ही किसी संगठन ने इसके लिए कोई आवेदन किया था। केवल सोशल मीडिया पर दोपहर 3 बजे नई सडक़ राजीव गांधी चौक पर धरने की सूचना से ही समुदाय के लोगों का हुजूम विरोध प्रदर्शन करने पहुंचा। करीब चार बजे धरना-विरोध प्रदर्शन खत्म कर घर लौटने की घोषणा की। प्रदर्शनकारी भीड़ को घंटाघर की तरफ डाइवर्ट किया गया।
नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ मुस्लिम समुदाय के लोगों ने निकाली रैली, जताया विरोध

एम्बुलेंस फंसी
नई सडक़ पर विरोध प्रदर्शन के दौरान पावटा छोर से महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचने वाली एक एम्बुलेंस नई सडक़ पहुंचने के बाद प्रदर्शनकारियों के बीच फंस गई लेकिन पुलिस के हस्तक्षेप और विरोध प्रदर्शनकारियों के आपसी समझाइश के बाद एम्बुलेंस को निकलने के लिए जगह दी गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो