6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Nautapa 2023 : 22 मई से नौतपा की होगी शुरुआत, इस साल नौतपा से बचाएगी भूमध्यसागरीय हवा

Nautapa 2023 : इस साल नौतपा से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। नौतपा 22 मई से शुरू हो रहा है और इसी दिन भूमध्यसागर व केस्पियन सागर में कम दबाव का क्षेत्र बनने से सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है जो अपने साथ आंधी व बारिश लाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
Pre Mansoon Rain Start in rajasthan

पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है जो अपने साथ आंधी व बारिश लाएगा।


Nautapa 2023 : इस साल नौतपा से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। नौतपा 22 मई से शुरू हो रहा है और इसी दिन भूमध्यसागर व केस्पियन सागर में कम दबाव का क्षेत्र बनने से सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है जो अपने साथ आंधी व बारिश लाएगा। इसका असर दो-तीन दिन तक रहेगा। मौसमी तंत्रों के कारण मौसम विभाग ने आगामी एक जून तक प्रदेश में अधिकतम तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री कम रहने की संभावना बताई है।

इस साल जलवायु परिवर्तन के कारण गर्मियों के दिन कम हो गए। एक मार्च से लेकर अब तक पूरे प्रदेश में 204 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। पश्चिमी विक्षोभों की लगातार सक्रियता बनी रहने से तेज हवा और बादलों का मौसम बन रहा है। जून के प्रथम सप्ताह में केरल में मानसून का प्रवेश होगा तब राजस्थान में भी नमी आने से उमस भरा मौसम शुरू हो जाएगा।

यह भी पढ़ें : आज 10 जिलों में आंधी और पानी की बौछार, परसों से फिर बारिश धुआंधार

क्या होता है नौतपा

सूर्यदेव ज्येष्ठ महीने में रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते हैं। यहां 15 दिन रहते हैं। शुरू के 9 दिन भीषण गर्मी पड़ती है, जिसे नौतपा कहते हैं। इस दौरान सूरज की किरणें उत्तरी भारत पर सीधी पड़ती हैं। इसका ज्योतिषीय महत्व भी है। नौतपा के मध्य आगजनी की घटनाएं सबसे ज्यादा होती हैं लेकिन पृथ्वी पर जन-जीवन के लिए हानिकारक कीटाणुओं का नाश हो जाता है।