
SILICOSIS--वरदान साबित हो रही नई सिलिकोसिस नीति
जोधपुर।
सिलिकोसिस नामक गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों के लिए नई सिलोकोसिस नीति-2019 वरदान साबित हो रही है। नई नीति में किए गए प्रावधानों के कारण इस बीमारी से पीडि़त व्यक्तियों को विभिन्न लाभ लेने में न केवल सुगमता हुई है, बल्कि अनावश्यक बाधाएं दूर होने से पीडि़त परिवारों को लाभ मिलने लगा है। बीमारी से पीडि़त व्यक्तियों को पेंशन के साथ उनके अध्ययनरत बच्चों को पालनहार योजना से भी लाभन्वित किया जा रहा है।
--
2900 पीडि़त पेंशन योजना से जुड़े
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत सिलिकोसिस बीमारी से ग्रसित व्यक्ति को 1500 रुपए प्रतिमाह पेंशन दी जा रही है। जिले में अब 2907 व्यक्ति पेंशन योजना से जुडकऱ लाभान्वित हो रहे है।
--
250 बच्चें पालनहार योजना से हो रहे लाभान्वित
सिलिकोसिस पीडि़त परिवारों के अध्ययनरत बच्चों को पालनहार योजना के तहत जोड़ा जा रहा है। जिले में अब तक 124 परिवारों के करीब 250 बच्चों को योजना के तहत लाभान्वित किया गया।
--
हरियाणा के बाद नीति लागू करने वाला राजस्थान दूसरा राज्य
हरियाणा के बाद राजस्थान सिलिकोसिस नीति को लागू करने वाला दूसरा राज्य है। वर्तमान गहलोत सरकार ने अपने कार्यकाल की पहली वर्षगाठ पर इस नीति को लागू करने की घोषणा की थी। नई नीति में किसी भी प्रकार की आय सीमा निर्धारित नहीं की गई है। सिलिकोसिस बीमारी से पीडि़त व्यक्ति ई-मित्र के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर इस योजना का लाभ ले सकता है।
--
सिलिकोसिस पीडि़त व्यक्तियों को इस योजना से जोडऩे के लिए प्रयास कर रहे है। लॉकडाउन के बाद से अब तक काफी लोग जुड़े है। सिलिकोसिस पीडि़त का प्रमाण देने पर लोगों को इस योजना से जोड़ते रहेंगे।
अनिल व्यास, उप निदेशक
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग
--
Published on:
25 Jul 2020 08:29 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
