जोधपुर . डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन् राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राधेश्याम शर्मा को जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय का कार्यवाहक कुलपति नियुक्त किया गया है। प्रो. शर्मा शनिवार दोपहर पदभार संभालेंगे। गौरतलब है कि व्यास विवि के कुलपति प्रो. रामपाल सिंह का कार्यकाल 4 मई को समाप्त हो गया। विवि में वर्तमान में रसायन शास्त्र विभाग के शिक्षक प्रो. प्रदीप शर्मा एक साल से कार्यवाहक रजिस्ट्रार बने हुए हैं। हालांकि राज्य सरकार ने 10 अप्रेल को अतिरिक्त संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी को कार्यवाहक रजिस्ट्रार नियुक्त किया था लेकिन उन्होंने अभी तक पदभार नहीं संभाला।