
National Green Tribunal, NGT rules, factories in jodhpur, textile Industries, steel industry, jodhpur news, jodhpur news in hindi
जोधपुर. शहर में प्रदूषण फैलाने वाली टेक्सटाइल, स्टील सहित अन्य इकाइयों पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) सख्त है। एनजीटी ने गत 28 सितम्बर को राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (आरपीसीबी) को सख्त निर्देश देते हुए जोधपुर में संचालित हो रही प्रत्येक टेक्सटाइल व स्टील इकाइयों का निरीक्षण कर जांच रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए। एनजीटी के आदेशों की पालना में आरपीसीबी की 12 सदस्यीय टीम ने अतिरिक्त निदेशक के नेतृत्व में टेक्सटाइल व स्टील फैक्ट्रियों का निरीक्षण शुरू किया। निरीक्षण के दौरान टीमें बासनी औद्योगिक क्षेत्र में संचालित हो रही टेक्सटाइल व स्टील इकाइयों का निरीक्षण करेगी। टीमों ने मंगलवार को बासनी फस्र्ट फेज स्थित इकाइयों का निरीक्षण किया। इस दौरान सुबह टीम ने इकाइयों का निरीक्षण किया। लंच के बाद 6 टीमें बनाई गई। इनमें से 4 टीमें टैक्सटाइल व 2 टीमों ने स्टील इकाइयों का निरीक्षण किया।
418 इकाइयों का निरीक्षण करेगी
आरपीसीबी की टीमें जोधपुर में करीब 418 इकाइयों का निरीक्षण करेगी। इसमें जोधपुर प्रदूषण निवारण ट्रस्ट से जुड़ी 319 टेक्सटाइल तथा करीब 100 स्टील इकाइयों की जांच करेगी।
इनकी जांच होगी
- फैक्ट्री में इनलेट-आउटलेट फ्लो मीटर है या नहीं
- जीपीआएस सिस्टमयुक्त पैनल मीटर
- फैक्ट्री में सफाई व्यवस्था, बाथरूम आदि की सफाई
- लेबर के लिए सुविधा व सुरक्षा उपकरण व्यवस्था की स्थिति
- फैक्ट्री के संचालन के लिए ऑपरेट टू कन्सेंट के अनुसार मशीनरी है या नहीं
- फैक्ट्री से पानी के डिस्चार्ज का तरीका, एक से अधिक जगहों से पानी डिस्चार्ज नहीं होना चाहिए
- ट्रस्ट में पानी पाइपलाइन के माध्यम से जा रहा है या नहीं, पानी रीको नाले में नहीं जाना चाहिए
Published on:
10 Oct 2018 03:11 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
