
पत्रिका फोटो
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-2025 में शामिल राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट) जोधपुर के 11 छात्रों और तीन फैकल्टी ने मिलकर जर्सी डिजाइन की है। जर्सी का डिजाइन चित्तौड़गढ़ के विजय स्तंभ में मौजूद जटिल कलात्मक रूपांकनों से प्रेरित है, जो सदा विजय होने का संदेश देता है।
जर्सी का पूरा फ्रंट कवर गुलाबी (पिंक) है, जबकि बाजू नीले रंग के हैं। फ्रंट पर विजय स्तम्भ की डिजाइन उकेरी गई है। जर्सी का अनावरण राजस्थान रॉयल के हैड कोच राहुल द्रविड़ ने किया। गुजरात विजय के उपलक्ष्य में चितौड़ के महाराणा कुंभा ने 1448 में विजय स्तम्भ का निर्माण करवाया था।
नौ मंजिला यह इमारत विजय की प्रतीक के तौर पर याद की जाती है। राजस्थान पुलिस का लोगो भी विजय स्तम्भ है। यह ऐतिहासिक स्तंभ, राणा कुम्भा के नेतृत्व में राजपूत सेनाओं के साहस और एकता का प्रतीक है और यह 'विविधता में एकता' की भावना को दर्शाता है।
राजस्थान की विरासत को दर्शाने वाले इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट पर काम करना हमारे लिए सम्मान की बात है। अपने कार्य को इतने बड़े मंच पर जीवंत होते देखना हमारे छात्रों के लिए बेहद प्रेरणादायक रहा। हमें उम्मीद है कि हमारे छात्रों को आगे भी इस तरह के बड़े अवसर मिलेंगे।
Published on:
31 Jan 2025 09:24 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
