scriptजोधपुर में 27 दिन से कोई मौत नहीं, चौथी बार कोरोना ‘शून्य Ó | No death in Jodhpur since 27 days, Corona 'zero' for the fourth time | Patrika News

जोधपुर में 27 दिन से कोई मौत नहीं, चौथी बार कोरोना ‘शून्य Ó

locationजोधपुरPublished: Jul 22, 2021 11:33:44 pm

Submitted by:

Abhishek Bissa

 
जुलाई माह के 22 दिन में 76 पॉजिटिव सामने आए

जोधपुर में 27 दिन से कोई मौत नहीं, चौथी बार कोरोना 'शून्य Ó

जोधपुर में 27 दिन से कोई मौत नहीं, चौथी बार कोरोना ‘शून्य Ó

जोधपुर. एक ओर जहां इस साल अप्रेल, मई व जून माह ने दर्द दिए तो जुलाई ने राहत पहुंचाई है। जोधपुर में 25 जून के बाद एक भी कोरोना रोगी की मौत नहीं हुई। जुलाई माह में चौथी बार गुरुवार को कोरोना का आंकड़ा शून्य रहा। 1 मरीज डिस्चार्ज किया गया। जुलाई माह के 22 दिन में 76 पॉजिटिव सामने आए हैं और 163 जने डिस्चार्ज हुए हैं। इस साल 71921 पॉजिटिव, डिस्चार्ज 67425 हुए और 12 सौ की मौत हो गई। कोरोना मरीजों की घटती संख्या के कारण अस्पताल पूरे खाली हो गए है। कुछेक जगहों पर पोस्ट कोविड मरीज भर्ती चल रहे हैं।
45 साइट्स पर 4776 लाभार्थियों का हुआ वैक्सीनेशन

जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कौशल दवे ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन अभियान के तहत गुरुवार को जोधपुर बिलाड़ा, फ लोदी व ओसियां ब्लॉक के साथ ही अन्य विशेष सेशन सहित 45 कोविड वैक्सीनेशन सेंटर पर 4 776 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया। जिसमें से 775 लाभार्थियों को कोविड की पहली डोज व 4001 को दूसरी डोज लगाई गई। जिसमें 18 से 44 आयु वर्ग में 626 पहली व 182 दूसरी तथा 45 से 60 वर्ष में 11& पहली व 2580 को दूसरी एवं 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के &6 को पहली व 1224 को दूसरी,6 हेल्थ केयर वर्कर्स के दूसरी डोज व 9 फ्रंटलाइन को कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई।
इधर, 119 गर्भवती महिलाओं को लगा टीका

चिकित्सा विभाग ने गुरुवार से गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष सेवाएं शुरू कर दी है। सीएमएचओ डॉ. बलवंत मंडा ने बताया कि उम्मेद व एम्स अस्पताल में 119 गर्भवतियों के कोविड टीके लगाए गए। उम्मेद के एएनसी क्लिनिक पर 99 व एम्स के एएनसी क्लिनिक पर 20 गर्भवती महिलाओं ने टीकाकरण करवाया। इन सभी का ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन किया गया। इन सभी को प्रसव पूर्व जांच केंद्र पर ममता कार्ड साथ ले जाना होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो