जेएनवीयू को संबोधित करेंगे नोबल लॉरियएट कैलाश सत्यार्थी
JNVU News
- विवि का दीक्षांत समारोह 26 मार्च को, वर्चुअल होगा
- करीब 77 विद्यार्थियों को मिलेंगे गोल्ड मैडल

जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह होली से दो दिन पहले 26 मार्च को वर्चुअल आयोजित किया जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि नोबल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी होंगे। सत्यार्थी ऑनलाइन ही विद्यार्थियों को दीक्षांत भाषण देंगे। इसमें 77 विद्यार्थियों के गोल्ड मैडल पर मोहर लगेगी। विवि के इतिहास में पहली बार नोबल पुरस्कार विजेता का संबोधन होगा।
दीक्षांत समारोह सुबह 11 बजे एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज सभागार से लाइव होगा। कुलाधिपति व राज्यपाल कलराज मिश्र के राजभवन से ही रियल टाइम अध्यक्षीय भाषण देने की संभावना है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी निमंत्रण भेजा गया है। समारोह में अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के न्यायाधीश व सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस दलबीर भंडारी, प्रख्यात गांधीवादी एवं स्वतंत्रता सेनानी एसएन सुब्बा राव, और प्रख्यात वैज्ञानिक प्रो. गोवर्धन मेहता को मानद डॉक्टरेट उपाधि प्रदान की जाएगी। समारोह विवि के वर्ष 2019-20 की उपाधियों पर मोहर लगेगी। गौरतलब है जोधपुर में सरदार पटेल पुलिस विश्वविद्यालय, आयुर्वेद विवि, कृषि विश्वविद्यालय, राष्ट्रीय विधि विवि और आइआइटी सभी का दीक्षांत समारोह वर्चुअल हो गया है। केवल जेएनवीयू का ही शेष है।
छात्रों के गोल्ड मैडल के लिए अलग समारोह
विवि में गोल्ड मैडल पाने वाले छात्रों की संख्या करीब 77 है। पहली बार विद्यार्थियों को अधिकतम दो ग्राम का ही गोल्ड मैडल मिलेगा। अब तक दस ग्राम का मैडल मिलता आया था, जिसे विवि ने इस बाद सिण्डीकेट बैठक में बदल दिया। गोल्ड मैडल प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या अधिक होने विवि अप्रेल के प्रथम सप्ताह में इनके लिए अलग से कार्यक्रम आयोजित करके फिजिकल गोल्ड मैडल पहनाएगा। दीक्षांत समारोह मे डिग्रियों व गोल्ड मैडल का अनुमोदन होगा।
............................
‘विवि के इतिहास में पहली बार नोबल पुरस्कार विजेता का संबोधन होने जा रहा है। समारोह वर्चुअल होगा।’
-प्रो पीसी त्रिवेदी, कुलपति, जेएनवीयू जोधपुर
अब पाइए अपने शहर ( Jodhpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज