
Ayushman Card : जिले में अभी 7 लाख से ज्यादा लोगों के आयुष्मान कार्ड बनना बाकी है। विकसित भारत संकल्प यात्रा में इन लोगों के कार्ड बनाने और आभा आईडी जनरेट करने का काम किया जा रहा है, लेकिन दूसरी ओर शिविरों की कतारों से बचने के लिए अब ऐप के जरिये भी आयुष्मान कार्ड बनाने की पहल सरकार ने की है।
सीएमएचओ डॉ. जितेंद्र पुरोहित ने बताया कि इसके लिए आयुष्मान भारत पीएमजेएवाय ऐप प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इस योजना में सामाजिक एवं आर्थिक जनगणना 2011 के शहरी व ग्रामीण परिवार ही पात्र हैं। डिप्टी सीएमएचओ डॉ. प्रितम सिंह सांखला ने बताया कि जोधपुर जिले के 12 लाख 36 हजार 912 सदस्यों का कार्ड बनाया जाना है। इसमें अब तक करीब 5 लाख 12 हजार 31 सदस्यों के कार्ड बनाए जा चुके हैं।
ऐसे बना सकते हैं कार्ड
1़- प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड करने के बाद उसमें लॉगिन पर क्लिक करें।
2- बैनीफिशरी पर क्लिक करें, अपना मोबाइल नंबर लिखकर वैरीफाई पर क्लिक करें। मोबाइल में आए ओटीपी को लिखें एवं मोबाइल स्क्रीन के नीचे लिखा कैपचा भी लिखें।
3- इसके बाद आई स्क्रीन में मांगी गई जानकारी लिखें। यदि आप इस योजना के लिए पंजीकृत नहीं हैं, तो इसका मैसेज स्क्रीन पर आ जाएगा और यदि पात्र हैं तो ही अगली स्क्रीन पर जाएंगे।
4- अगली स्क्रीन पर पहचान कार्ड में पंजीकृत परिवार के सभी सदस्यों का नाम आ जाएगा। इनमें जिस भी व्यक्ति का रजिस्ट्रेशन किया जाना है, उन्हें नारंगी रंग में लिखा गया है। उसके सामने लिखे हुए डू ई-केवाईसी पर क्लिक करें।
5- उसके बाद ऑथोराइजेशन के लिए आधार ओटीपी पर क्लिक करें और साथ ही लाभार्थी आधार का ओटीपी लिखें एवं ओके करें। मोबाइल स्क्रीन पर एक प्रमाणीकरण संदेश आएगा कि आपने परिवार दौरान के रूप में सफलतापूर्वक प्रमाणीकरण कर लिया है।
6- ई-केवाईसी पूर्ण होने के बाद नारंगी रंग में जो नाम था वह हरे रंग में बदल जाएगा। इसके बाद आयुष्मान कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- 26 जनवरी तक पूरा करना होगा आयुष्मान कार्ड का लक्ष्य
Published on:
05 Jan 2024 10:10 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
