लक्षण वाले और रिस्क फैक्टर जरूर करवाएं जांच डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज में मेडिसिन विभाग के सीनियर प्रोफेसर डॉ. नवीन किशोरिया ने कहा कि जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं लगवाई है, उन लोगों को कोरोना का खतरा है। जिनकी प्रिकॉशन डोज ड्यू है, वे जाकर लगवा लें। इसके अलावा जिन लोगों में लक्षण है, वे भी टेस्ट करवाएं। दूसरी ओर मल्टीपल बीमारी यानी के कैंसर, डायबिटीज, किडनी फेलियर व अन्य बीमारियों से ग्रसित लोग भी टेस्ट कराने में कोताही न बरतें।
इनका कहना हैं.... जिनको लक्षण है, वे जाकर जांच करवाएं। आगे लगेगा तो पुन: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सैंपलिंग चालू कर देंगे। अभी जांच बड़े हॉस्पिटल में हो रही है। - डॉ. बलवंत मंडा, सीएमएचओ