
Train News Today : रेलवे विद्युतीकरण, रेल दोहरीकरण के साथ स्टेशनों को स्मार्ट बनाने का कार्य करते हुए यात्रियों को निशुल्क वाइफाइ सुविधा उपलब्ध करवा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के 419 रेलवे स्टेशन वाइफाइ सुविधा से जुड़ चुके हैं, जहां पर यात्रियों को मुफ्त सार्वजनिक वाइफाइ सुविधा मिल रही है। रेलवे स्टेशनों पर रेलवायर के ब्रांड नाम के तहत वाइफाइ उपलब्ध कराया जा रहा है। जोधपुर मण्डल के 120 रेलवे स्टेशन वाइफाइ से जोड़े जा चुके हैं।
स्टेशन पर ऐसे जुड़ सकते हैं
वाइफाइ नेट यात्रियों को अपने मोबाइल फोन पर की वाइफाइ सेेङ्क्षटग्स में जाकर रेलवायर नेटवर्क को सलेक्ट करना होगा।
इसके बाद रेलवायर डॉट सीओ डॉट इन पर अपना ब्राउजर खोलना होगा।
वाइफाइ लॉगइन स्क्रीन पर अपना फोन नम्बर एंटर कर रिसीव एसएमएस को प्रेस करे।
इसके बाद एसएमएस से 4 डिजिट का ओटीपी कोड मिलेगा, जिसे लॉगइन स्क्रीन पर एंटर कर डन प्रेस करना होगा। इसके साथ ही आप वाइफाइ सेवा से जुड़ जाएंगे।
ये स्टेशन हो गए वाइफाइ
मण्डल---वाइफाइ स्टेशन
बीकानेर---124
जोधपुर---120
जयपुर---89
अजमेर---86
कुल---419
जोन के स्टेशन व राज्य
स्टेशन- राजस्थान- गुजरात- हरियाणा- पंजाब- कुल
अजमेर- 78- 08- 00- 00- 86
बीकानेर- 81- 00- 36- 07- 124
जयपुर- 80- 00- 09- 00- 89
जोधपुर- 116- 04- 00- 00- 120
कुल- 355- 12- 45- 07- 419
उत्तर पश्चिम रेलवे का लक्ष्य सभी 586 स्टेशनों पर मुफ्त हाई स्पीड वाइफाइ सुविधा देने का है। 419 स्टेशनों पर वाइफाइ का काम हो गया है, शेष 167 स्टेशन्स पर भी आगामी चरणों में काम किया जा रहा है।
कैप्टन शशि किरण, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, उत्तर पश्चिम रेलवे, जयपुर
Published on:
03 Nov 2023 07:59 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
