scriptएक सत्र में 280 स्कूलों का निरीक्षण करेंगे अधिकारी | Officers to inspect 280 schools in one session | Patrika News

एक सत्र में 280 स्कूलों का निरीक्षण करेंगे अधिकारी

locationजोधपुरPublished: Feb 15, 2019 09:09:55 pm

Submitted by:

Abhishek Bissa

हर जिले की मॉनिटरिंग के लिए रहेगा प्रभारी अधिकारी

Officers to inspect 280 schools in one session

एक सत्र में 280 स्कूलों का निरीक्षण करेंगे अधिकारी

जोधपुर. सरकारी स्कूलों की सुढृढ़ मॉनिटरिंग के लिए शिक्षाधिकारियों को लक्ष्य दिए गए हैं। इसके तहत विभिन्न स्तर के अधिकारी एक सत्र में 280 स्कूलों का निरीक्षण करेंगे। शिक्षा विभाग ने 33 जिलों की मॉनिटरिंग के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त कर दिए हैं। ये अधिकारी समस्त राजकीय उच्च माध्यमिक, माध्यमिक, उच्च प्राथमिक व प्राथमिक विद्यालयों का अवलोकन करेंगे।
प्रमुख शासन सचिव, उप शासन सचिव, स्कूली शिक्षा आयुक्त और राज्य परियोजना निदेशक को साल में 10-10 स्कूलों का निरीक्षण करना होगा। अतिरिक्त राज्य परियोजना निदेशक प्रथम व द्वितीय, उपायुक्त समस्त, जिला प्रभारी समस्त, प्रारंभिक व माध्यमिक निदेशक , अतिरिक्त निदेशक व स्थानीय शिक्षाधिकारी 20-20 स्कूल का निरीक्षण करेंगे। इन्हें अनिवार्य रूप से एक माध्यमिक व शेष अन्य पर निरीक्षण करना होगा।
जोधपुर संभाग के जिलों के ये होंगे प्रभारी
जोधपुर में सहायक निदेशक दिलीप परिहार, पाली में संयुक्त निदेशक नूतनबाला कपिला, बाड़मेर में सहायक निदेशक गोमाराम जीनगर, जालोर में सहायक निदेशक मुकेश व्यास और सिरोही में व्याख्याता अक्खाराम चौधरी को जिला प्रभारी नियुक्त किया गया है। इन सभी को एक सत्र में 20 स्कूलों का निरीक्षण करना होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो