19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Old Silver Coins found: जोधपुर में यहां खुदाई में मिले चांदी के सिक्के, ग्रामीणों में मची ढूंढने की होड़, देखें वीडियो

old indian coins jodhpur जिले के पीपाड़सिटी में सोमवार को खुदाई कार्य के दौरान पुराने चांदी के सिक्के निकलने की घटना से सनसनी फैल गई।

less than 1 minute read
Google source verification
Old Silver Coins

जोधपुर। जिले के पीपाड़सिटी में सोमवार को खुदाई कार्य के दौरान पुराने चांदी के सिक्के निकलने (Old silver coins found in rajasthan) की घटना से सनसनी फैल गई। जैसे ही लोगों को इस बात की जानकारी मिली तो मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों में सिक्के ढूंढने की होड़ मच गई। सूचना पर डांगियावास पुलिस थाना अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।

दरअसल, पीपाड़सिटी-पंचायत समिति क्षेत्र के निकटवर्ती गांव सालवा कलां में एक प्राचीन धार्मिक मठ के जीर्णोद्धार काम चल रहा है। इसी के चलते सोमवार को खुदाई कार्य के दौरान चांदी के पुराने सिक्के (Old Silver Coins) निकलने की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।

रियासत काल के चांदी के सिक्के (old indian coins jodhpur) मिलने से ग्रामीण उमड़ पड़े और खुदाई करने लगे। जिनमें कुछ को काफी मात्रा में सिक्के मिले हैं। इस सूचना के बाद से ग्रामीण महिलाएं और बच्चे भी मठ में निर्माणाधीन स्थल पर हाथों से मिट्टी की खुदाई करने में जुट गए हैं। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि अब तक एक हजार से अधिक सिक्के यहां से निकाले जा चुके हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सिक्कों से भरा एक मटका भी मिला है। ये मत घेवरपुरी के नाम से भी जाना जाता हैं। घटना स्थल पर सिक्के मिलने का वीडियो वायरल होते ही डांगियावास पुलिस भी मौके पर हालत को नियंत्रित करने को लेकर पहुंच गई हैं।

डांगियावास थाना प्रभारी हरीश सोलंकी ने बताया कि चार-पांच दिन से खुदाई का काम चल रहा है। उन्होंने बताया कि सुबह कुछ लोगों ने बताया कि मटका जैसा कुछ मिला है। मामले की जांच की जा रही है।