3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Wine की दो दुकानों के ताले तोड़कर डेढ़ लाख रुपए व शराब चोरी

- ई-मित्र दुकान का ताला भी तोड़ा, कालीबेरी व भूरीबेरी में एक ही रात तीन वारदातें

less than 1 minute read
Google source verification
wine shope me chori

चोरी के बाद टूटा शटर।

जोधपुर.

सूरसागर थानान्तर्गत कालीबेरी व भूरीबेरी में गुरुवार तड़के तीन बजे टैक्सी में आए तीन नकाबपोश चोरों ने शराब की दो दुकान और एक ई-मित्र के ताले तोड़कर डेढ़ लाख रुपए और शराब की कुछ बोतलें चुरा ली। सीसीटीवी फुटेज चोर कैद हुए हैं, लेकिन फिलहाल चोरों का सुराग नहीं लग पाया है।

सूरसागर निवासी ओमप्रकाश मेवाड़ा ने बताया कि कालीबेरी व भूरीबेरी में उसकी शराब की दो दुकानें हैं। तड़के पौने तीन बजे टैक्सी लेकर तीन नकाबपोश कालीबेरी में शराब की दुकान पहुंचे और सरिए की मदद से शटर तोड़कर अंदर घुसे, जहां से करीब 70-80 हजार रुपए और शराब-बीयर की कुछ बोतलें चुराकर ले गए। चोरों ने शराब की दुकान के सामने एक ई-मित्र का शटर भी तोड़ा और अंदर घुसे, जहां से कुछ सामान चुराकर ले गए।

इसी तरह, भूरीबेरी में शराब दुकान का शटर तोड़कर चोरों ने गल्ले से 50-60 हजार रुपए चुरा लिए। चोर बीयर व शराब की बोतलें भी चुराकर ले गए। वारदात के दौरान चोरों ने सीसीटीवी कैमरे तोड़ने का प्रयास भी किया।

सुबह चार बजे सब्जी विक्रेता ने शराब की दुकान का गेट खुला देखा तो संचालक को सूचना दी। जो मौके पर पहुंचे और पुलिस को अवगत कराया। थानाधिकारी मांगीलाल बिश्नोई का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस चोरों की तलाश की जा रही है।