scriptजोधपुर में कोरोना से एक और मौत | One more corona infected killed in Jodhpur, 56 deaths so far | Patrika News

जोधपुर में कोरोना से एक और मौत

locationजोधपुरPublished: Jul 02, 2020 11:22:51 pm

Submitted by:

Abhishek Bissa

 
जोधपुर में अब तक 2862 मरीज संक्रमित
 

जोधपुर. सूर्यनगरी में कोरोना के गुरुवार को 43 नए केस सामने आए। महात्मा गांधी अस्पताल में कोरोना संक्रमित एक वृद्धा ने दम तोड़ दिया। डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज ने 18, एम्स ने 3 और डीएमआरसी ने 22 नए संक्रमित बताए है। इसी प्रकार कुल 2964 सैंपल जांच में कुल 1.45 फीसदी संक्रमित पाए गए। संक्रमितों में 20 फिमेल और 23 मेल है। अब तक जोधपुर में 2862 मरीज संक्रमित सामने आ चुके हैं और 56 मौतें हो चुकी हैं।
एमजीएच में भर्ती नागौरी गेट निवासी गेना देवी ( 80) की मौत हो गई। इन्हें कोरोना के अलावा हृदय, निमोनिया सहित अन्य बीमारियां बताई गई।

यहां से आए संक्रमित

रामबाग रोड-2
खारिया पीपाड़ सिटी-1
अरटिया कलां-1
नेहरू पार्क -1

12वीं बी रोड सरदारपुरा-3
अजय चौक-1

बत्ता सागर जसवंत थड़ा के पास-1
जालोरिया का बास नागौरी गेट-1

सूरसागर-1
बागर चौक -1

गुलाब नगर-1
विश्वकर्मा नगर भदवासिया-1

नया पुरा-1
फूलबाग मंडोर-1
18 ई, सेक्टर 12,16,18 चौहाबो-5
कलाल कॉलोनी-9

वीर मोहल्ला हर्षों की पोल-1
सुखानंद बगेची-1

रामदेव कॉलोनी-1
शेखों का बास-1

घोड़ों का चौक सोजतिया घांचियों का बास-1
खेतानाड़ी-1

गोरिया की पोल-1
रावतों का बास-1

छिपों का बास-1
पीपाड़ सिटी-1
नागौरी गेट-1
पाल रोड-1

———

48 हुए डिस्चार्ज

डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज संबद्ध अस्पताल से 13, एम्स से 10 और 25 होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज हुए हैं। ये कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड, नाइयों का चौक सिटी पुलिस, तारघर, हरिजन बस्ती उदयमंदिर, रावत बिल्डिंग, महादेव नगर महामंदिर, शक्ति नगर, तीसरी सी रोड, मन्ना की बाड़ी सूरसागर, बेरू, महामंदिर, सेवगों की गली सिंह पोल जूनी मंडी, मथानिया बड़ा बास, घांचियों का बास घोड़ों का चौक, विजय चौक, भगत की कोठी, कबीर नगर, गुलाबसागर, खांडा फलसा गणेशपुरा बाप फलोदी, कीति नगर, आचार्यों का मोहल्ला, संजय बी कॉलोनी सहित अन्य जगहों के रहवासी हैं।
कोरोना मीटर

अस्पताल – एमडीएम, एम्स जोधपुर, एमजीएच, बोरानाडा कोविड सेंटर

कुल पॉजिटिव भर्ती-369

पॉजिटिव से नेगेटिव-2438

डिस्चार्ज-2437

कुल मौतें-56

(3 और मौतें भी हैं, लेकिन प्रशासन ने उन्हें अधिकृत रूप से कोरोना से मौत होना नहीं माना है। )
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो