5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज से आपके ईर्द-गिर्द काफी कुछ बदल गया… समय भी और नियम भी, जानिए पूरा मामला

नए महीने की शुरुआत के साथ ही आपके इर्द-गिर्द काफी कुछ बदल गया।

2 min read
Google source verification
mdm_hospital_jodhpur.jpg

जोधपुर। नए महीने की शुरुआत के साथ ही आपके इर्द-गिर्द काफी कुछ बदल गया। 1 अक्टूबर से सरकारी चिकित्सालयों में ओपीडी का समय सुबह नौ बजे से हो गया तो रेलगाड़ियों का समय भी आज से बदल गया। रेल मंत्रालय ने भी नई समय सारिणी जारी की है। इधर, बैंकिंग नियमों में भी काफी बदलाव देखने को मिले, जिसका सीधा असर उपभोक्ताओं पर पड़ेगा।

यह भी पढ़ें- इस दिन लगने वाला है साल का दूसरा सूर्य ग्रहण, जानिए कितना पड़ेगा असर

अस्पताल में नौ बजे से ओपीडी
चिकित्सालयों में ओपीडी का समय सुबह 9 से दोपहर 3 बजे रहेगा। हालांकि, अवकाश के दिन सुबह 9 से 11 बजे तक रहेगा। इसी तरह आयुर्वेद एवं होम्योपैथिक चिकित्सालयों का समय भी सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा। रविवार तथा अन्य सार्वजनिक अवकाश के दिन आउटडोर का समय दो घंटे सुबह 9 बजे से 11 बजे तक रहेगा।

यह भी पढ़ें- Good News: एक झटके में इतना सस्ता हो गया सोना और चांदी, जानिए कीमत

ट्रेनों का बदला समय
जोधपुर मंडल के अधिकांश रेलमार्गों पर विद्युतीकरण होने से ट्रेन की गति बढ़ गई है। इस कारण रेलवे ट्रेनों के समय में आंशिक बदलाव कर नई समय-सारिणी लागू कर रही है। उत्तर-पश्चिम रेलवे की 198 गाड़ियों के समय में विभिन्न स्टेशनों से संचालन समय में बदलाव किया गया है। गाडिय़ों के समय में बदलाव की जानकारी यात्री एसएमएस सेवा 139 या वेबसाइट से ले सकते हैं।

जन्म-मृत्यु पंजीकरण जरूरी
आज से जन्म और मृत्यु पंजीकरण (संशोधन) अधिनियम, 2023 लागू हो रहा है। इसके तहत जन्म और मृत्यु के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य हो जाएगा। इसे लेकर गृह मंत्रालय ने 13 सितंबर को नोटिफिकेशन जारी किया था। स्कूलों में प्रवेश, ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने, मतदाता सूची तैयार करने, विवाह पंजीकरण, सरकारी रोजगार सहित विभिन्न क्षेत्रों में ये अहम साबित होगा।

... तो करना होगा भुगतान
स्रोत पर कर संग्रह (टीसीएस) की नई दरें आज से लागू हो जाएगी। यदि आपका विदेश में खर्च एक वित्तीय वर्ष में तय लिमिट 7 लाख से अधिक है तो आपको टीसीएस का भुगतान करना होगा। चिकित्सा और शैक्षिक खर्चों को छोडक़र एक वित्तीय वर्ष के भीतर 7 लाख से अधिक के सभी अंतरराष्ट्रीय रेमिटेंस पर 20 फीसदी टीसीएस लागू किया जाएगा।

स्कूलों का समय फिलहाल नहीं बदलेगा
प्रदेश में 1 अप्रेल से लेकर 30 सितंबर तक स्कूलों का समय अलग रहता है और 1 अक्टूबर से 31 मार्च तक का समय अलग रहता है। 1 अक्टूबर से स्कूलों में समय बदला जाता है, लेकिन इस बार शिक्षा विभाग ने इसमें संशोधन किया है। अब स्कूलों का समय 16 अक्टूबर से बदला जाएगा। इस संबंध शिक्षा विभाग निदेशक कानाराम ने शनिवार को आदेश जारी किए।