
नेशनल हाइवे पर बरसाती नाले के खुले होल, दे रहे हादसे को न्यौता
मंडोर. शहर में खुले नालों के कारण हुए हादसों में कई लोगों की जिंदगी जा चुकी है। लेकिन इन हादसों के बावजूद प्रशासन लगातार लापरवाह बना हुआ है। जोधपुर से मंडोर होकर निकलने वाले राष्ठ्रीय राजमार्ग पर बरसाती नाले की सुरक्षा जालियां कई माह से गायब है। सड़क पर हादसे का कारण बन सकते है। लेकिन प्रशासन यह सब जानते हुए भी लापरवाह बना हुआ है। हाइवे पर वाहन चालक की जरा सी चूक किसी बड़े हादसे में तब्दील हो सकती है। हाइवे पर गड्ढे बिल्कुल सड़क के लेवल के बराबर है ऐसे में अगर कोई वाहन चालक रात्रि के समय अंधेरे में ओवरटेक करने का प्रयास करता है तो हादसा होना तय है। दुपहिया वाहन तो सीधे नाले में ही समा जाएगा। कुछ नालों पर खानापूर्ति के लिए सुखी झाडिय़ा आमजन ने ही डाल रखी है।
पहले हो चुके है नाले में गिरने से हादसे
शहर व आसपास बरसात के समय इन खुले नालों में गिरने से हादसे हो चुके है। जिस पर हाईकोर्ट प्रशासन को फटकार तक लगा चुका है। लेकिन प्रशासन को भूलने की बीमारी हो चुकी है। उसे हादसा होने के बाद ही याद आता है कि शहर में खुले नाले बेकसूर लोगों की जिदंगी छीन रहे है। इन खुले नालों में अगर कोई दुपहिया वाहन चालक गिर जाए तो उसका कई दिनों तक पता भी नहीं चलेगा। इंसानों के साथ-साथ यह खुले नाले मवेशियों के लिए भी मौत के कारण बन सकते है। इंसानों के साथ-साथ यह खुले नाले मवेशियों के लिए भी मौत के कारण बन सकते है।
जल्द लगवा देंगे जालियां
मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है , पता करवा कर जल्द ही सुरक्षा जालियां लगवा देंगे। हाइवे के साथ निकल रहे नाले पर खुले ***** से लोहे की सुरक्षा जालियां शायद नशेडिय़ों ने चुराकर बेच दी होगी।
संजीव माथुर, प्रोंजेक्ट डायरेक्टर, एनएच-62
Published on:
01 May 2018 04:30 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
