
jodhpur
जोधपुर।शहर में इतना अच्छा ओपन एयर थिएटर है, सभी के काम आएगा। यह शुरू होना ही चाहिए। यह बात श्रद्धालुओं ने कही। राजस्थान पत्रिका की प्रेरणा से अशोक उद्यान स्थित ओपन एयर थिएटर शुरू करवाने के लिए चलाए जा रहे थिएटर मांगे जिंदगी अभियान से प्रेरित होकर सर्वजनहिताय एवं विकास सेवा संस्थान की ओर से मंगलवार को पाल बाला जी मंदिर में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश टायसन और महापौर घनश्याम ओझा ने दस्तखत कर अभियान का आगाज किया। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने हस्ताक्षर कर अभियान को समर्थन दिया। इस मौके सचिव विष्णु सरगरा,कलाकार रविराज बलाई,इंद्रसिंह परमार, चंचल परमार, कनवर उदासी, रामकिशोर ठाकुर व अलवरसिंह ने भी साथ निभाया।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
