scriptजिला स्तर पर स्थापित होंगे ऑक्सीजन बैंक | Oxygen banks to be set up at district level | Patrika News

जिला स्तर पर स्थापित होंगे ऑक्सीजन बैंक

locationजोधपुरPublished: Jul 29, 2021 10:38:29 pm

Submitted by:

Amit Dave

– सिलिकोसिस रोगियों के लिए सरकार ने उठाया कदम

जिला स्तर पर स्थापित होंगे ऑक्सीजन बैंक

जिला स्तर पर स्थापित होंगे ऑक्सीजन बैंक

जोधपुर।
राज्य सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थय विभाग की ओर से कोविड संक्रमण से होने वाली जनहानि को रोकने तथा सिलिकोसिस रोगियों को मेडिकल ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के दृष्टिगत जिला स्तर पर ऑक्सीजन बैंक स्थापित किए जाएंगे। खान मजदूर सुरक्षा अभियान (एमएलपीसी) ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी डॉ राना सेनगुप्ता ने बताया कि ट्रस्ट की ओर से सिलिकोसिस खान मजदूर रोगियों के लिए वर्ष 2017 से 3 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर के साथ ऑक्सीजन बैंक की शुरूआत की गई तथा वर्तमान में भी एमएलपीसी के ऑक्सीजन कन्संट्रेटर का उपयोग इन पीडि़तों के लिए किया जा रहा हैं। सेनगुप्ता ने बताया कि एमएलपीसी ने विभिन्न डीएमएफ टी बैठकों व सरकार के समक्ष ऑक्सीजन बैंक स्थापित करने की सरकार से अपील भी की थी।
———————————————

शिप्रा जूनियर नेशनल सेमीफ ाइनल में
जोधपुर।
हरियाणा में आयोजित चौथी जूनियर नेशनल प्रतियोगिता के सेमीफ ाइनल में जोधपुर की शिप्रा राठौड़ ने अपनी जगह बना ली है। जोधपुर मुक्केबाजी संघ के सचिव पीएस शेखावत ने बताया कि शिप्रा ने पहले मुकाबले में मिजोरम, दूसरे मुकाबले में मणिपुर, तीसरे मुकाबले में यूपी और चौथे मुकाबले में दिल्ली को हराकर सेमीफ ाइनल में जगह बनाकर पदक पक्का किया है कोच विनोद आचार्य ने बताया कि शिप्रा से सेमीफ ाइनल में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।

ट्रेंडिंग वीडियो