श्रद्धेय कुलिश स्मृति वन की तर्ज पर जोधपुर में बनेगा पद्मश्री कैलाश स्मृति वन
बजट घोषणा में जोधपुर : श्रद्धेय कुलिश स्मृति वन की तर्ज पर जोधपुर में बनेगा पद्मश्री कैलाश स्मृति वन

जोधपुर. जयपुर में स्थित राजस्थान पत्रिका के संस्थापक श्रद्धेय कर्पूर चन्द कुलिश स्मृति वन की तर्ज पर जोधपुर में मंडोर 8 मील पर स्थित वन विभाग की भूमि पर 20 करोड़ रुपए की लागत से वॉकिंग ट्रेक, योगापार्क, हर्बल गार्डन इत्यादि सुविधायुक्त पद्मश्री कैलाश सांखला स्मृति वन स्थापित किया जाएगा। शहरी क्षेत्र में स्थित वनों के संरक्षण के उद्देश्य से मुख्यमंत्री की ओर से बुधवार को राज्य बजट में की गई घोषणा का जोधपुर के पर्यावरणविदों ने स्वागत किया है।
टाइगर प्रोजेक्ट का योगदान दिया था सांखला ने
राजस्थान पत्रिका के संस्थापक श्रद्धेय कर्पूर चंद्र कुलिश स्मृति वन की तर्ज पर मंडोर आठ मील क्षेत्र में 20 करोड़ की लागत से पद्मश्री कैलाश सांखला स्मृति वन स्थापित करने की घोषणा से लोगों में वन और पर्यावरण के संरक्षण के प्रति जागरूकता पैदा होगी । देश में बाघ संरक्षण के लिए प्रोजेक्ट टाइगर का योगदान देने वाले कैलाश सांखला के टाइगर प्रोजेक्ट की बदौलत देशों में बाघों की संख्या में निरंतर वृद्धि और संरक्षण हो रहा है।
-डॉ. हेमसिंह गहलोत, निदेशक वाइल्डलाइफ रिसर्च एंड कंजर्वेशन सेंटर जेएनवीयू
अब पाइए अपने शहर ( Jodhpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज