ऋग्वेद ऋचाओं से गूंजे जोधपुर के शिवालय
कृष्ण मंदिरों में ठाकुरजी का विशेष शृंगार

जोधपुर. शिवोपासना से जुड़े श्रावण मास के चतुर्थ सोमवार को प्रमुख शिवालय ऋग्वेद ऋचाओं व बम-बम भोले के जयकारों से गूंज उठे। सुबह से बादलों की ओर टकटकी लगाए शिवभक्तों ने भोलेनाथ का पूजन कर कोरोना महामारी से मुक्ति और सुखद बारिश की प्रार्थना की। शिवालयों में भी पुजारियों की ओर से बिल्वपत्र, दूध, चंदन, इत्र एवं जलधारा से अभिषेक का क्रम सुबह से देर शाम तक जारी रहा। भोगिशैल पहाडिय़ों में स्थित मंडलनाथ, बैजनाथ, कटला बाजार स्थित अचलनाथ महादेव, चांदपोल के बाहर स्थित सिद्धपीठ रामेश्वर धाम में पुजारियों ने शिव का पंच वक्र पूजन कर अभिषेक किया। सिवांचीगेट श्मशान स्थित भूतेश्वर, भूतेश्वर वन क्षेत्र में स्थित एकलिंग महादेव, जागनाथ, मोहनपुरा पुलिया स्थित पीपलेश्वर महादेव, गोल बिल्डिंग स्थित जबरेश्वर महादेव, जालोरीबारी बड़लेश्वर आदि शिवालयों में भी अभिषेक कर सुखद बारिश की प्रार्थना की गई। श्रावण के चतुर्थ सोमवार को उपलक्ष्य में शहर के सभी प्रमुख कृष्ण मंदिरों में पुजारियों की ओर से ठाकुरजी का विशेष शृंगार किया गया। मंडोर क्षेत्र के निम्बेश्वर महादेव और मंडोर शंकरमठ गुफा स्थित शिवालय में भी अभिषेक कर कोरोना महामारी से मुक्ति और सुखद वर्षा की कामना की गई। ब्रह्मपुरी स्थित मध्वेश्वरनाथ महादेव मंदिर में श्रीमाली ब्राह्मण समाज के लोगों की ओर से सोमवार को लघु रुद्राभिषेक किया गया। समाज के विक्रांत दवे ने बताया कि मंदिर में शृंगार के बाद शाम को महाआरती की गई।
अब पाइए अपने शहर ( Jodhpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज