6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तान के नागरिकों को बड़ी राहत, भारत छोड़ने के लिए नई गाइडलाइन जारी

Rajasthan News : केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भारत में रहने वाले पाकिस्तान नागरिकों को देश छोड़ने संबंधी आदेश के तहत नई गाइडलाइन जारी की है।

2 min read
Google source verification
Pakistani Citizens Big Relief India Leaving New Guidelines issued

फाइल फोटो

Rajasthan News : केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भारत में रहने वाले पाकिस्तान नागरिकों को देश छोड़ने संबंधी आदेश के तहत नई गाइडलाइन जारी की है। इसके तहत लॉन्ग टर्म वीजा (एलटीवी) धारक पाक नागरिकों को भारत छोड़कर जाने से राहत मिल गई है। अब उन्हें भारत छोड़ने की आवश्यकता नहीं होगी। उधर, पिछले तीन दिन में पाकिस्तान के 362 नागरिकों के एलटीवी स्वीकार कर पंजीयन किए गए हैं। एफआरओ ने बताया कि गृह मंत्रालय की ओर से भारत में रहने वाले पाकिस्तान नागरिकों के लिए नई गाइडलाइन जारी की है।

ये हैं नई हिदायतें…एलटीवी की वैधता अवधि बढ़ानी आवश्यक

1- भारत में एलटीवी पर रह रहे पाकिस्तान नागरिकों को अब भारत छोड़ने की आवश्यकता नहीं होगी।
2- जोधपुर शहर में एलटीवी पर रहने वाले पाक नागरिक और उनकी एलटीवी की वैधता समाप्त हो चुकी है उन्हें एलटीवी की वैधता अवधि बढ़ानी आवश्यक होगी। यह कार्य जोधपुर शहर के एफआरओ कार्यालय में आकर करवा सकेंगे।
3- जिन पाक नागरिकों ने एलटीवी के लिए आवेदन कर रखा है या मामला विचाराधीन है, उन्हें पाकिस्तान डिपोर्ट नहीं किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें :खुशखबर, पाकिस्तान जा रहा पानी अगले साल से राजस्थान को मिलेगा, इन जिलों को मिलेगा जबरदस्त फायदा

4- जो पाक नागरिक एलटीवी की पात्रता रखते हैं और अब तक एलटीवी के लिए आवेदन नहीं किए हैं उन्हें जल्द ही अपने वैध दस्तावेज के साथ एलटीवी आवेदन करना चाहिए। उन्हें अपना पंजीकरण एफआरओ कार्यालय में करवाना चाहिए।
5- जिन पाक नागरिकों के पासपोर्ट की अवधि समाप्त हो चुकी है और उन्होंने अभी तक कहीं भी अपना पंजीकरण नही करवाया है। उन्हें अपने क्षेत्र के एफआरओ कार्यालय में दस्तावेज प्रस्तुत करने चाहिए। ताकि इस संबंध में राज्य व केन्द्रीय गृह मंत्रालय से आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त किए जा सकें।

यह भी पढ़ें :मां की गोद छोड़ अकेले पाकिस्तान लौटेगी डेढ़ साल की आदर्शिनी, पढ़ें यह भावनात्मक स्टोरी

6- ऐसी मुस्लिम महिलाएं जिनका विवाह भारतीय नागरिक से होने के कारण एलटीवी पर रह रही हैं उन्हें भी पुन: पाकिस्तान जाने की आवश्यकता नहीं है।
7- स्थायीवास की सुविधा पर रहने वाले पाक नागरिकों को गृह मंत्रालय व जिला कलक्टर कार्यालय की ओर से भारतीय नागरिकता प्रदान की जाती है। जिन पाक नागरिकों को भारतीय नागरिकता मिल चुकी है उन्हें अपना नागरिकता प्रमाण पत्र एफआरओ कार्यालय में पेश करना होगा। ताकि उनका रिकॉर्ड अपडेट किया जा सके।
8- एफआरओ जोधपुर शहर की ओर से पाक नागरिकों के पंजीकरण व एलटीवी आवेदन प्राप्त करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया है। ताकि सभी पाक नागरिकों के आवेदनों का जल्द निस्तारण किया जाकर राहत प्रदान की जा सके। पिछले तीन दिन में पाक के 362 नागरिकों के एलटीवी आवेदन स्वीकार कर पंजीकरण किया जा चुका है।