5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एयरपोर्ट पर आया एक फोन और मच गया हड़कंप, पुलिस-एंबुलेंस और दमकल पहुंची, और फिर…

जोधपुर एयरपोर्ट पर मंगलवार शाम को किसी ने बम की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया। संबंधित थानों की पुलिस, एम्बुलेंस, दमकल और प्रशासनिक अधिकारी भागते-भागते एयरपोर्ट पहुंचे।

less than 1 minute read
Google source verification
panic_at_jodhpur_airport.jpg

जोधपुर एयरपोर्ट पर मंगलवार शाम को किसी ने बम की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया। संबंधित थानों की पुलिस, एम्बुलेंस, दमकल और प्रशासनिक अधिकारी भागते-भागते एयरपोर्ट पहुंचे। बम निरोधक दस्ता भी आ गया। सभी ने अपना अपना मोर्चा संभाला ही था कि एयरपोर्ट पर मॉक ड्रिल पाकर सभी ने राहत की सांस ली।

मॉकड्रिल का आयोजन संबंधित एजेंसियों के रेस्पोंस टाइम के लिए किया गया था। अधिकांश एजेंसियां लगभग समय पर एयरपोर्ट पहुंच गई और अपनी स्थिति ले ली। व्यवस्थाएं चाक चौबंद रही। एयरपोर्ट ऑथरिटी ऑफ इंडिया और एयरपोर्ट पर सुरक्षा संभालने वाली एजेंसी सीआईएसएफ ने भी बेहतर तालमेल देखने को मिला। पुलिस के अलावा स्पेशल जवान, सीआईडी और प्रशासनिक अधिकारी भी साजो सामान के साथ पहुंचे और एयरपोर्ट को अपने कब्जे में लिया।

यह भी पढ़ें- बार से निकाला तो धमकी दी थी, फिर तलवार से होटल पर किया था हमला

वहीं सूरसागर थानान्तर्गत कालूराम की बावड़ी क्षेत्र में भूखण्ड को लेकर विवाद में दो पक्ष आमने-सामने हो गए और धारदार हथियार से एक-दूसरे पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें सात जने घायल हो गए। जानलेवा हमले के परस्पर विरोधी मामले दर्ज किए गए हैं।

यह भी पढ़ें- धुंध से बड़ा हादसा, खड़े ट्रक में घुसा झूलों से भरा ट्रक, तीन की मौत