300 बैड का होगा पावटा, 25.8 करोड़ में पहले चरण का काम होगा शुरू
- सीएम अशोक गहलोत ने दी अनुमति
- पीडब्ल्यूडी से डिजाइन बनवाने के बाद आरएसआरडीसी को स्थानांतरित हुआ काम

जोधपुर।
जोधपुर में जिला चिकित्सालय, पावटा में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए अस्पताल से सटे कृषि कार्यालय परिसर की भूमि पर भवन निर्माण का काम शीघ्र शुरू होगा। पहले चरण में 25.8 करोड़ के प्रस्ताव को स्वीकृति सीएम अशोक गहलोत ने दी है। इसी वित्तीय वर्ष 5 करोड़ रुपए खर्च के लिए उपलब्ध हो जाएंगे।
यह होगा फायदा
- पावटा अस्पताल में बैड संख्या 150 से बढ़ाकर 300 हो जाएगी।
- नए ओपीडी और डायग्नोस्टिक विंग बनेंगे।
- ऑपरेशन थियेटर, आईसीयू तथा पोस्ट ऑपरेटिव व सामान्य वार्ड का निर्माण कराया जाएगा।
- एमजीएच अस्पताल पर पडऩे वाला भार कम होगा।
यह होगा आगे
फिलहाल कृषि कार्यालय परिसर का एक हिस्सा अस्पताल को सुपुर्द किया गया है। इसमें तीन मंजिला भवन 25.8 करोड़़ की लागत से प्रस्तावित है। इसके बाद दूसरे और तीसरे चरण में करीब 80 करोड़ रुपए तक इसमें खर्च होंगे। कृषि कार्यालय को भविष्य में अन्यत्र स्थापित किया जाएगा। पी.डी आरएसआरडीसी के.के सिंघल के अनुसार अभी कुछ समय पहले ही आरएसआरडीसी को यह प्रोजेक्ट हैंड ओवर हुआ है। अभी वित्तीय स्वीकृति व आदेश मिलने के बाद टैंडर प्रक्रिया शुरू होगी।
अब पाइए अपने शहर ( Jodhpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज