5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RPF—यात्री ट्रेन में मोबाइल भूला, आरपीएफ ने लौटाया

- रेलवे सुरक्षा बल

less than 1 minute read
Google source verification

जोधपुर

image

Amit Dave

Jun 27, 2021

RPF---यात्री ट्रेन में मोबाइल भूला, आरपीएफ ने लौटाया

RPF---यात्री ट्रेन में मोबाइल भूला, आरपीएफ ने लौटाया

जोधपुर।

ट्रेन में यात्रा के दौरान एक यात्री अपना मोबाइल फोन सीट पर ही भूल गया, इस पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने यात्री को फोन लौटाया। प्रकरण अनुसार, मण्डोर एक्सप्रेस ट्रेन के भगत की कोठी स्थित यार्ड में आने पर आरपीएफ कांस्टेबल भंवरलाल को टे्रन की जांच के दौरान एक कोच की सीट पर लावारिश हालत में मोबाइल मिला, जो एप्पल कंपनी का करीब 45 हजार रुपए का मोबाइल था। कांस्टेबल ने मोबाइल को आरपीएफ भगत की कोठी कार्यालय में लाकर जमा करा दिया। सुबह करीब 10.25 बजे मोबाइल मालिक का फोन आने पर उसे सूचित कर दिया गया, इस पर मोबाइल मालिक ने अपने प्रतिनिधि हितेश गौड को मोबाइल लेने भेजा। प्रतिनिधि गौड ने बताया कि यह मोबाइल दिल्ली निवासी उनके परिचित कमलकुमार अग्रवाल का था, जो यात्रा के दौरान ट्रेन में मोबाइल भूल गए थे। पूरी जांच व तस्दीक के बाद मोबाइल अग्रवाल के प्रतिनिधि हितेश को सुपुर्द किया।