
फलोदी। सामाजिक सुरक्षा पेंशन लेकर अपना जीवन चलाने वालों के लिए यह खबर महत्वपूर्ण है। अगर इस पर गौर नहीं किया तो पेंशनर को नए साल से पेंशन मिलना बंद हो जाएगी। जी हां सामाजिक सुरक्षा पेंशन लेने वालों को अब अंतिम तिथि 31 दिसम्बर तक भौतिक सत्यापन करवाना आवश्यक है। आदेशानुसार जो पेंशनर्स लाभार्थी अपना भौतिक सत्यापन नहीं करवाएंगे, उनकी पेंशन भी बंद कर दी जाएगी।
58 फीसदी पेंशनर्स नें अब तक नहीं करवाया सत्यापन
गौरतलब है कि फलोदी जिले में 91 हजार 235 सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ हासिल कर रहे है, लेकिन इनमें से 38 हजार 556 पेंशनर्स ने ही अपना भौतिक सत्यापन करवाया है। जबकि 52 हजार 679 पेंशनर्स का भौतिक सत्यापन होना अभी शेष है।
जारी की गाइड लाइन
गौरतलब है कि समाज कल्याण विभाग ने इस सम्बंध में एक बार फिर गाइड लाइन जारी कर 31 दिसम्बर तक पेंशनर्स को अपने जीवित होने का भौतिक सत्यापन करने का फरमान जारी किया है। जिसमें स्पष्ट तौर पर उल्लेख किया गया है कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में पेंशनर को प्रतिवर्ष वार्षिक सत्यापन करवाने का प्रावधान है। अगर यह सत्यापन नियत तिथि तक नहीं होता है तो आगामी साल 2024 में पेंशन नहीं मिलेगी।
यह भी पढ़ें : जनता के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार के बड़े कदम से इस बेहद जरूरी चीज के दामों में आई जबरदस्त गिरावट
जिन पेंशनर्स ने वार्षिक भौतिक सत्यापन नहीं करवाया, उनकी पेंशन 31 दिसम्बर के बाद स्वत: ही बंद हो जाएगी। गुरुवार तक जिले में 52 हजार 679 पेंशनर का सत्यापन नहीं हुआ है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के पेंशनर को भौतिक सत्यापन करवाना अनिवार्य है।
- करणी सिंह नाथावत, जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी फलोदी
Published on:
23 Dec 2023 12:31 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
