
- शहर में आई तेज आंधी से सडक़ों पर धूल का गुबार नजर आया। डाली बाई मंदिर रोड पर धूल के गुबार के बीच निकलते वाहन।

- कलेक्टर बंगले के सामनेभरा सीवरेज के पानी में बंद हुई एक्टिवा को पैदल पानी से बाहर निकालते हुए।

- तूफानी हवा से ओल्ड कैंपस में कुछ पेड़ गिर गए। दो पेड़ पुलिस लाइन के सामने अजीत कॉलोनी रोड पर गिर गए, जिससे एक तरफ यातायात पूरी तरीके से बंद हो गया।

- शहर में आंधी के बाद हुई तेज बारिश से खतरनाक पुलिया के नीचे पानी भर गया। इससे वाहनों को निकलने में परेशानी हुई।

- मूसलाधार बारिश के चलते दिन में छाया अंधेरा, वाहन चालकों ऑन करनी पड़ी हैडलाइट।

- तेज आंधी के बीच आसमान में छाई काली घटाएं, मसूरिया पहाड़ी से लिया गया मेहरानगढ़ का दृश्य।