28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Storm in Jodhpur: तस्वीरों में देखिए आंधी और मूसलाधार बारिश ने जोधपुर शहर का किया कितना बुरा हाल

दक्षिणी-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर बने चक्रवाती परिसंचारी तंत्र और एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से रविवार को जोधपुर सहित मारवाड़ के कई हिस्सों में तूफानी मौसम रहा। शहर में दोपहर बाद 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली।

2 min read
Google source verification
01_1.jpg

- शहर में आई तेज आंधी से सडक़ों पर धूल का गुबार नजर आया। डाली बाई मंदिर रोड पर धूल के गुबार के बीच निकलते वाहन।

02.jpg

- कलेक्टर बंगले के सामनेभरा सीवरेज के पानी में बंद हुई एक्टिवा को पैदल पानी से बाहर निकालते हुए।

03.jpg

- तूफानी हवा से ओल्ड कैंपस में कुछ पेड़ गिर गए। दो पेड़ पुलिस लाइन के सामने अजीत कॉलोनी रोड पर गिर गए, जिससे एक तरफ यातायात पूरी तरीके से बंद हो गया।

04.jpg

- शहर में आंधी के बाद हुई तेज बारिश से खतरनाक पुलिया के नीचे पानी भर गया। इससे वाहनों को निकलने में परेशानी हुई।

05.jpg

- मूसलाधार बारिश के चलते दिन में छाया अंधेरा, वाहन चालकों ऑन करनी पड़ी हैडलाइट।

06.jpg

- तेज आंधी के बीच आसमान में छाई काली घटाएं, मसूरिया पहाड़ी से लिया गया मेहरानगढ़ का दृश्य।