
constable recruitment in Jodhpur : पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर में कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए शारीरिक दक्षता व मापतौल परीक्षा 27 व 28 दिसम्बर सुबह छह बजे मण्डोर रोड सीमा सुरक्षा के सहायक प्रशिक्षण केन्द्र में ली जाएगी। पुलिस उपायुक्त मुख्यालय ने बताया कि समान पात्रता परीक्षा के आवेदकों में से पात्र अभ्यर्थियों की सूची पुलिस मुख्यालय की ओर से पुलिस विभाग की वेबसाइट www. police. rajasthan. gov. in पर अपलोड की गई है।
इन चयनित अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता (दौड़) व शारीरिक मापतौल परीक्षा के लिए ऑनलाइन प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। यह प्रवेश पत्र पुलिस मुख्यालय की ओर से वेबसाइट www.police.rajasthan.gov.in और https://recruitmentw.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र परीक्षा से एक सप्ताह पूर्व इन वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे। अभ्यर्थियों को मूल प्रमाण पत्रों की स्वप्रमाणित प्रतिलिपि, राजकीय चिकित्सक से जारी आरोग्य व फिटनेस प्रमाण पत्र और प्रवेश पत्र में निर्देशों की पूर्ण पालना करते हुए शारीरिक दक्षता व मापतौल परीक्षा में आना होगा।
आपको बता दें कि शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए छात्रों के एडमिट कार्ड पुलिस मुख्यालय की तरफ से वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। स्टूडेंट्स अपना एडमिट कार्ड अपनी फिजिकल परीक्षा के एक सप्ताह पहले डाउनलोड कर सकते हैं।
Published on:
17 Dec 2023 09:08 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
