28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाई आेलम्पिक विजेताओं की खुशियां होंगी दुगुनी, पुरस्कार समारोह 17 को

पाई ऑलंपिक स्कूल गेम्स के पुरस्कारों का वितरण समारोह 17 दिसम्बर को सुबह 9 बजे गौशाला खेल मैदान में आयोजित किया जाएगा।

2 min read
Google source verification
sports events in jodhpur

pie school olympics, sports events in jodhpur, gaushala maidan of jodhpur, prize distribution news, jodhpur news

जोधपुर . हिन्दुस्तान जिंक (भारत का जिंक), पत्रिका इन एजुकेशन (पाई), बच्छराज यूनिफॉर्म एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग की साझा मेजबानी में आयोजित हुए पाई ऑलंपिक में विद्यार्थियों में खेलों का जबरदस्त रोमांच दिखा था। गोशाला क्रीड़ा संगम खेल मैदान में हुए पांच दिवसीय खेलों के महाकुंभ में जोधपुर समेत जिले की 165 स्कूलों के करीब 7 हजार विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। अब इन खेल सितारों को पुरस्कार दिए जाने की बारी है। 21 से 25 नवम्बर तक चले पाई ऑलंपिक स्कूल गेम्स के पुरस्कारों का वितरण समारोह 17 दिसम्बर को सुबह 9 बजे गौशाला खेल मैदान में आयोजित किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए लियाकत अली - 9672727862 से संपर्क कर सकते है।

हुआ था रंगारंग आगाज


शहर में पहली बार आयोजित हुए पाई ओलम्पिक का उद्घाटन मुख्य अतिथि राजस्थान उच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीश गोपालकृष्ण व्यास ने किया था। पाई ओलंपिक में मार्च पास्ट की सलामी मुख्य अतिथि जस्टिस व्यास ने ली। इसके बाद सभी खिलाडि़यों को खेल की शपथ दिलाई गई थी। पाई स्कूल ओलंपिक जोधपुर के मार्च पास्ट में चौपासनी स्कूल विजेता रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षा विभाग के बंशीधर गुर्जर ने की थी और विशिष्ट अतिथि महापौर घनश्याम ओझा, पूर्व संभागीय आयुक्त रतन लाहोटी थे। विशेष अतिथियों में उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा मदन नाथ रावल शिक्षा विभाग के अशोक विश्नोई थे। इसी प्रकार पुरस्कार वितरण समारोह का समापन भी विभिन्न अतिथियों की मौजूदगी में रंगारंग कार्यक्रमों से किया जाएगा। इस समारोह का रोमांच अभी से विद्यार्थियों और खिलाडि़यों में देखने को मिल रहा है।

इन खेल गतिविधियों में खिलाडि़यों ने दिखाया था दमखम

प्रतियोगिता के तहत एथलैटिक्स 100, 200, 400, 800 मीटर, चार गुणा 100 मीटर और चार गुणा 400 मीटर रिले दौड़, लोंगजम्प, हाई जम्प, शॉटपुट व जैवेलियन थ्रो, वॉलीबाल, बास्केटबॉल, कबड्डी, फुटबॉल, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, खो-खो, जूडो, रस्साकशी जैसे गेम्स हुए थे। दो आयु वर्ग के विद्यार्थी लेंगे भाग पाई स्कूल ऑलंपिक में दो आयु वर्ग बनाए गए थे। इसमें 14 वर्ष तक - कक्षा 6 से 8 तक तथा 18 वर्ष तक - कक्षा 9 से लेकर 12 तक के विद्यार्थी शामिल हुए थे।