8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

पीपाड़सिटी आज फिर बंद

पीपाड़सिटी/जोधपुर . पंचायत समिति भवन विवाद के मामले में राज्य सरकार की उदासीन भूमिका को लेकर पीपाड़सिटी पंचायत समिति बचाओ संघर्ष समिति ने रविवार को आंदोलन के तीसरे चरण में पीपाड़ सिटी का दूसरी बार बंद का आह्वान किया है तथा ग्रामीणों से सफल बनाने की अपील की है।

2 min read
Google source verification
Piparcity closed today

पीपाड़सिटी आज फिर बंद

पीपाड़सिटी/जोधपुर . पंचायत समिति भवन विवाद के मामले में राज्य सरकार की उदासीन भूमिका को लेकर पीपाड़सिटी पंचायत समिति बचाओ संघर्ष समिति ने रविवार को आंदोलन के तीसरे चरण में पीपाड़ सिटी का दूसरी बार बंद का आह्वान किया है तथा ग्रामीणों से सफल बनाने की अपील की है।

प्रवक्ता के अनुसार उपजिला मुख्यालय के समक्ष संघर्ष समिति के धरना स्थल पर बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व पालिका अध्यक्ष बाबूलाल टाक ने राज्य सरकार पर जनभावना की अनदेखी करने का आरोप लगाया। कांग्रेस प्रवक्ता वीपी सिंह कूड़ ने सरकार पर वर्ग विशेष के दबाब में आकर रियां में पंचायत समिति भवन निर्माण पर रोक नहीं लगाने से ग्रामीणों में उपजे आक्रोश को नजर अंदाज करना क्षेत्र के विकास पर कुठाराघात से कम नहीं है।

पालिकाध्यक्ष महेंद्र सिंह कच्छवाहा, बीजेपी नगर अध्यक्ष धनराज सोलंकी, बलदेव बिश्नोई, रामदीन खोखर, पार्षद बाबूलाल सांखला ने भी संबोधित करते हुए जनांदोलन में एकजुटता के साथ संघर्ष में सक्रिय भागीदारी का आश्वासन दिया। समिति ने रविवार को प्रात:9 बजे जोजरी नदी माली मेला रोड पर सभा कर जाम करने का सर्वसम्मत निर्णय किया।

ये बैठे अनशन पर

संघर्ष समिति की ओर से शनिवार को पार्षद बाबूलाल सांखला, अबुल कुरैशी, सुरेंद्र सिंह सांखला, प्रकाश टाक, प्रमोद कच्छवाहा, भरत परिहार, विजय परिहार, गौरव टाक,महेंद्र सिलारी, किशोर टाक, गूदड़ राम टाक, सब्जी मंडी उपाध्यक्ष सुमेर टाक, बीजाराम सोलंकी सहित अन्य कार्यकर्ता तीसरे दिन क्रमिक अनशन पर बैठे। उल्लेखनीय है कि 13 अगस्त से सांकेतिक धरना और उसके बाद क्रमिक अनशन जारी है।


सीएम की जनसभा निरस्त

पीपाड़सिटी में पंचायत समिति विवाद और आंदोलन को देखते हुए 24 अगस्त को घोषित राजस्थान गौरव यात्रा के कार्यक्रम में आंशिक परिवर्तन कर दिया गया। बीजेपी जिलाअध्यक्ष की ओर से जारी यात्रा कार्यक्रम में 25 अगस्त को सी एम पीपाड़ सिटी आएगी, लेकिन विशाल जनसभा के स्थान पर स्वागत लिखा गया है। सीएम की जनसभा निरस्त होने से ग्रामीणों की उम्मीदों पर पानी फिर गया। जबकि गुरुवार को ही अति जिला कलक्टर सी एम की जनसभा के लिए उपयुक्त जगह का चयन करने के लिए आए थे।

सुरक्षा प्रबन्धों की समीक्षा

इसी बीच रविवार को बंद को देखते हुए उपजिला मजिस्ट्रेट महावीर सिंह जोधा, पुलिस उपाधीक्षक सी पी पारीक, पुलिस थाना अधिकारी निरंजन प्रताप सिंह सहित पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक में कानून व्यवस्था की लेकर चर्चा कर समीक्षा की गई।इसके साथ सर्किल के थाना अधिकारियो को अलग अगल स्थानों की कमान सौपते हुए रणनीति को अंतिम रूप दिया।वही राज्य गुप्तचर पुलिस को भी सक्रिय किया गया है।