script

पौधे रोपित कर लिया नियमित देखभाल का संकल्प लोगो

locationजोधपुरPublished: Jul 30, 2021 11:25:55 am

Submitted by:

Nandkishor Sharma

 
हरयाळो राजस्थान

पौधे रोपित कर लिया नियमित देखभाल का संकल्प लोगो

पौधे रोपित कर लिया नियमित देखभाल का संकल्प लोगो

जोधपुर. प्रदेश को हरा-भरा बनाने के लिए संकल्पित राजस्थान पत्रिका के ‘हरयाळो राजस्थानÓ महाभियान के तहत सामाजिक, धार्मिक व पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में सक्रिय संगठनों से जुड़े लोगों में उत्साह है। विभिन्न समाज के लोग पौधरोपण के बाद रोपित पौधों की नियमित देखभाल का संकल्प भी ले रहे है। गुरुवार को भी विभिन्न जगहों पर पौधरोपण किया गया।
खेजड़ली 363 शहीदी स्थल पर पौधरोपण

विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर मां अमृता देवी बिश्नोई वन्यजीव रेस्क्यू सेन्टर , पेड़ों की रक्षार्थ शहीद हुए 363 पर्यावरण प्रेमियों के शहीदी स्थल खेजड़ली में विश्नोई टाईगर फोर्स संस्था की ओर से सघन पौधरोपण कर प्रकृति संरक्षण का संकल्प लिया । वन्यजीव प्रेमी दिनेश सेड़ीया व बीटीएफ संभाग अध्यक्ष वर्षा गोदारा के संयोजन में बीटीएफ संस्था सदस्यों ने फलदार एवं छायादार पौधे रोपित कर नियमित देखरेख का जिम्मा लिया। पौधरोपण कार्यक्रम में बिश्नोई टाईगर के प्रदेश उपाध्यक्ष रामनिवास धोरू, प्रदेश संगठन मंन्त्री उदाराम गोदारा, रेस्क्यू सेन्टर संचालक घेवरराम गोदारा, पर्यावरण प्रेमी खम्मुराम खीचड़, विश्नोई कमांडो फोर्स अध्यक्ष पुखराज खेड़ी, बीटीएफ जिला उपाध्यक्ष भजन हिंगोली, महासचिव भरत खेड़ी, सचिव इन्दजीत गीला, ड़ॉ राजेश मांजू, दिनेश गोदारा, मनीष भाम्बू , सरला सारण, अनिल बेरु, श्यामलाल गोदारा , अनिल, रामदिन नैण, मनोज धायल,लक्ष्मी देवी,नवीन सारण आदि पर्यावरण प्रेमी मौजूद रहे ।
वैज्ञानिक तरीके से किए पौधे रोपित

ज़ालेली नायला में राजस्थान पत्रिका के अभियान के तहत पौधरोपण कार्यक्रम में सुरक्षित परिसर में कतारबद्ध रूप से कनेर, केवड़ा, फाइकस,आम,गुलाब, बिल्वपत्र सहित विभिन्न प्रजाति के पौधे वैज्ञानिक तरीके से रोपित किए गए। नर्सिंग अधिकारी गणपत चौधरी (जीएनएम) ने बताया कि कार्यक्रम में पशुधन सहायक जितेंद्र चौधरी, सुप्रभात संस्थान के हरेंद्र सिंह थोरी, इंजी.सुनील चौधरी, गणपत, सत्यजीत व वर्णिका सिंह थोरी ने रोपित पौधों को पल्लवित व सुरक्षा का संकल्प लिया।

ट्रेंडिंग वीडियो