6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Assembly Election 2023: पश्चिमी राजस्थान को हजारों करोड़ की सौगात देंगे PM मोदी, जानिए पूरा मामला

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 5 अक्टूबर को पश्चिम राजस्थान को हजारों करोड़ रुपए की सौगात देंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
pm_modi_new.jpg

जोधपुर। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 5 अक्टूबर को पश्चिम राजस्थान को हजारों करोड़ रुपए की सौगात देंगे। पीएम के दौरे को लेकर पश्चिम राजस्थान में अपार उत्साह है।
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जी-20 की समिट और नई संसद में महिला आरक्षण बिल पारित होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी पहली बार जोधपुर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Rajasthan Assembly Elections 2023: गरजे बेनीवाल, कहाः भाजपा और कांग्रेस को सबक सिखाएगी RLP

उनके इस दौरे को लेकर महिलाओं में भी जबरदस्त उत्साह हैं। वे मोदी के स्वागत के लिए उत्सुक और आतुर हैं। यहां की जनता भी प्रधानमंत्री का अभिनंदन और स्वागत करने के लिए उत्साह से परिपूर्ण हैं। उन्होंंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी एम्स में नए ट्रोमा सेंटर व एयरपोर्ट विस्तार के कार्यों का शिलान्यास करेंगे। साथ ही आइआइटी में नए शैक्षणिक कार्यों का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा जोधपुर परिक्षेत्र में रेल और सडक़ संबंधी परियोजनाओं का प्रधानमंत्री मोदी लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

यह भी पढ़ें- Rajasthan Assembly Elections 2023: कांग्रेस के लिए कड़ी चुनौती है सूरसागर विधानसभा सीट, भाजपा का है दबदबा

वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रावण का चबूतरा मैदान में 5 अक्टूबर को जनसभा के लिए पांडाल तैयार किया जा रहा है। राजस्थान विधानसभा चुनाव को भाजपा आगामी लोकसभा चुनाव का प्री फाइनल मानकर चल रही है। मोदी की इस जनसभा से ही भाजपा विधानसभा चुनाव प्रचार का शंखनाद करेगी। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने स्थानीय सांसद सेवा केंद्र में भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न मंडलों एवं मोर्चा के पदाधिकारी के साथ मोदी की सभा को लेकर चल रही तैयारी के बारे में बिंदुवार चर्चा की। साथ ही निर्देश दिए कि घर-घर जाकर दस्तक दें और सभी को इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित करें।